Header Ads

महिला समागम में गिनाई कल्याणकारी योजनाएं ..

इसी कड़ी में जिला जदयू के द्वारा शहर के कला भवन में महिला समागम का आयोजन किया गया

- कला भवन में आयोजित था कार्यक्रम.

-  2019 की तैयारी को लेकर शुरु हुई तैयारी.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियो ने मतदाताओ के बीच अपना पैठ बनाने एवं मतदाताओ को अपने तरफ आकर्षित करने के लिए सम्मेलन से लेकर रैली करना शुरू कर दी है. इसी कड़ी में जिला जदयू के द्वारा शहर के कला भवन में महिला समागम का आयोजन किया गया.

जनता दल यूनाइटेड द्वारा आयोजित यह महिला समागम जिला अध्यक्ष विंध्याचल कुशवाहा की अध्यक्षता कला भवन में आयोजित हुआ. कार्यक्रम का संचालन महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रीति पटेल ने किया.

मुख्य अतिथि एवं उद्घाटन कर्ता के रूप में पूर्व विधायक एवं महिला आयोग के सदस्य रजिया फामिल अंसारी, सबिता नजराज, कल्याणी सिंह, शोभा चंद्रवंशी, मालती मौर्य, संगीता सिंह, उषा पटेल, मीना सिंह, किरण सिंह, गीतांजलि शर्मा, रेहाना खातून ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.


अतिथियों का स्वागत करने के पश्चात प्रदेश से आयी नेत्रियों ने विस्तार से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महिला कल्याण से संबंधित किए गए कार्यों की जानकारी दी. जिसमें पंचायती राज में आरक्षण सरकारी नौकरियों में 35 फीसद आरक्षण, बच्चियों के लिए साइकिल एवं पोशाक योजना, बच्चियों के लिए छात्रवृत्ति योजना, राज्य महिला आयोग का गठन, जीविका, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, कन्या विवाह योजना, कन्या सुरक्षा योजना, महिला सशक्तिकरण नीति 2015, अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना, महिला हेल्पलाइन, कामकाजी महिला छात्रावास, विधवा पुनर्विवाह अनुदान, सामाजिक पुनर्वास कोष, महिला हेल्पलाइन 181, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन अभियान, कन्या उत्थान योजना एवं महिलाओं की मांग पर शराबबंदी की घोषणा कर पूरे बिहार में मद्य निषेध कानून बनाकर सख्ती से शराब पर रोक लगाई.

सम्मेलन में मौजूद अन्य लोगों में पंचायती राज की जिला अध्यक्ष मंजू देवी, मालती शर्मा, रामावती देवी, राजकुमारी देवी, बीना देवी, आशा देवी, शारदा देवी, कृष्णा देवी, गीता देवी, रानी बेगम, शोभा देवी, कौशल्या देवी कमोदरा देवी, प्रतिमा देवी कुशवाहा आदि ने सभा को संबोधित किया. समागम में सैकड़ों महिला कार्यकर्ता एवं जिला के मुख्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे.

पाठकों बताते चले कि लोकसभा चुनाव को देखते हुय जदयू के द्वारा अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए पिछले 2 महीने  से लगातार सम्मेलनों का आयोजन कर रही है. पिछड़ा सम्मेलन के बाद अल्पसंख्यक सम्मेलन और आज महिला समागम आयोजित किया गया ताकि बक्सर जिला में भी जदयू अपने स्थिति को मजबूत कर सके. हालांकि, हम 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान जदयू के सीट से श्याम लाल कुशवाहा ने चुनाव लड़ा था. जिनको बीजेपी के अश्विनी कुमार चौबे ने बुरी तरह से पराजित कर दिया था. इस बार बीजेपी और जदयू के गठबंधन होने के कारण इस सीट की दावेदार शुरू से ही बीजेपी रही है.























No comments