Header Ads

शादी समारोह में शामिल होने परिवार के साथ जा रहा मासूम आया ट्रेन की चपेट में ..

एक परिवार गांधी धाम से बक्सर आ रहा था. उतरने के दौरान हुई जल्दीबाजी में ये बच्चा ट्रेन के अंदर चला गया

- शादी समारोह में शामिल होने के लिए परिजनों के साथ जा रहा था बच्चा.

-ट्रेन से उतरने की जल्दीबाजी में चला गया नीचे.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अक्सर जगह-जगह पर भले ही लोगो को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन एवं रेल प्रशासन के द्वारा सावधानी हटी दुर्घटना घटी का स्लोगन लिख दिया जाता हो लेकिन उस स्लोगन का असर लोगो पर कितना है. इसकी एक बानगी स्थानीय रेलवे स्टेशन पर देखने को मिली जहाँ गांधीधाम कामख्या एक्सप्रेस से उतरने की के दौरान एक 8 साल का बच्चा ट्रेन के नीचे गिर गया. इस दृश्य को देख स्टेशन पर अफरातफरी की स्थिति उतपन्न हो गई. मौके पर मौजूद जीआरपी के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को तत्काल गोद मे उठाकर एम्बुलेंस से सदर अस्पताल पहुचाया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को वाराणसी रेफर कर दिया गया.
इस बाबत जीआरपी के एसआई रामजगत सिंह ने बताया कि एक परिवार गांधी धाम से बक्सर आ रहा था. उतरने के दौरान हुई जल्दीबाजी में ये बच्चा ट्रेन के अंदर चला गया. उन्होंने बताया कि बलिया के दुबहड़ थाना क्षेत्र के रहने वाले शाहिद खान अपनी पत्नी सलमा ख़ातून तथा बच्चे के साथ शादी समारोह में उत्तर प्रदेश के बलिया जा रहे थे. इसी क्रम में यह दुर्घटना हुई.























No comments