नितीश कुमार ने किया जनादेश का अपमान - अर्जुन राय
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ अर्जुन राय ने कहा कि बिहार एवं केंद्र की सरकार ने गरीबों, किसानों एवं मजदूरों को वोट लेकर ठगने का काम किया
- लोकतांत्रिक जनता दल का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ आयोजित
- वक्ताओं ने जमकर सरकार को कोसा.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: को संविधान दिवस के अवसर पर जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन बक्सर किला मैदान के रामलीला मंच पर बक्सर के जिलाध्यक्ष रामाशीष कुशवाहा के अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया. कार्यक्रम का संचालन बिहार प्रदेश के महासचिव डॉ मनोज कुमार यादव ने की, जबकि कार्यक्रम का उद्घाटन अर्जुन राय पूर्व सांसद सह पूर्व मंत्री सह राष्ट्रीय महासचिव ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ अर्जुन राय ने कहा कि बिहार एवं केंद्र की सरकार ने गरीबों, किसानों एवं मजदूरों को वोट लेकर ठगने का काम किया.
उन्होंने ने कहा कि नितीश कुमार ने जनता के दिये गए जनादेश का अपमान किया है. अगले चुनाव में जनता उनको सबक सिखाएगी. उन्होंने ने कहा कि सरकारी महकमों में व्यापक भ्रष्टाचार व्याप्त है. नोटबन्दी के नाम पर केंद्र सरकार अपना पीठ थपथपा रही है जबकि सबसे ज्यादा नुकसान निचले स्तर के लोगो का हुआ है. आनेवाले समय मे बिहार एवं केंद्र की सरकार का खात्मा होगा और शरद यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनेगी.
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेंद्र पासवान, संतोष कुशवाहा, इंजीनियर संतोष यादव इत्यादि कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे.
Post a Comment