Header Ads

शिक्षकों को मिला सितंबर तक का वेतन, बच्चों के खातों में भेजी गयी पुस्तकों की राशि ..

3 दिसंबर 2018 को जिला स्तर पर दिव्यांग दिवस मनाया जाएगा. इसके पूर्व प्रखंड स्तर पर विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित कर विजेताओं का चयन कर लिए जाने की जानकारी दी गई

-  प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को सितंबर - 2018 तक का मिला वेतन.

- 3 दिसंबर 2018 को जिला स्तर पर मनेगा दिव्यांग दिवस.


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक जिला पदाधिकारी बक्सर राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में 12:00 अपराहन से आहूत की गई. बैठक में पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन प्रतिवेदन की समीक्षा की गई. बैठक में जानकारी दी गई कि प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को सितंबर-2018 तक का वेतन दे दिया गया है. बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा प्रारंभिक विद्यालयों में नामांकित छात्र छात्राओं के लिए पाठ्य पुस्तक क्रय करने हेतु प्रखंडाधीन विद्यालय शिक्षा समिति के खाते के जरिए कुल 4 करोड़ 11 लाख 95 हज़ार 728 रुपये छात्र-छात्राओं के खातों में स्थानांतरित कर दिया गया है. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के मरम्मत हेतु सभी आवश्यक कदम तत्काल उठाने एवं रिक्त सीटों पर अविलंब नामांकन करने हेतु जिला पदाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया.

3 दिसंबर 2018 को जिला स्तर पर दिव्यांग दिवस मनाया जाएगा. इसके पूर्व प्रखंड स्तर पर विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित कर विजेताओं का चयन कर लिए जाने की जानकारी दी गई. इन्हीं विजेताओं के बीच जिला स्तरीय प्रतियोगिता 3 दिसंबर को कराई जाएगी. बेस्ट मोबाइल ऐप के माध्यम से किए गए विद्यालय अनुश्रवण में अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए शिक्षक शिक्षिकाओं के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाए. साथ ही निर्देश दिया गया कि नियोजित शिक्षक शिक्षिकाओं के अनुपस्थिति के संबंध में सभी नियोजन इकाई के साथ बैठक कर अनुपस्थित शिक्षकों के विरुद्ध नियोजन इकाई के माध्यम से आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए. इसी क्रम में लक्ष्य के विरुद्ध कम जांच करने वाले सी.आर.सी से स्पष्टीकरण का पूछने के साथ तत्काल वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया गया. बैठक में प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना. जिला कार्यक्रम अधिकारी सर्व शिक्षा अभियान एवं मध्यान भोजन सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं शिक्षा विभाग के कर्मी उपस्थित थे.























No comments