Header Ads

मनाई गई देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की जयंती ..

वक्ताओं ने कहा कि हमें  ऐसे महापुरुषों के जीवन से सीख लेनी चाहिए जिन्होंने अभावों को दरकिनार करते हुए सफलता को प्राप्त किया था

- भूमिहार ब्राह्मण उच्च विद्यालय में आयोजित था कार्यक्रम.

- डॉ राजेंद्र प्रसाद के जीवन को आत्मसात करने की कही गई बात.


बक्सर टॉप न्यूज़ बक्सर: देश के प्रथम राष्ट्रपति डा राजेंद्र प्रसाद की जयंती स्थानीय भूमिहार ब्राम्हण उच्च विद्यालय में मनाई गई  मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य कृष्ण बिहारी राय तथा विद्यालय के सभी शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक कर्मियों तथा विद्यार्थियों ने डॉ राजेंद्र प्रसाद के तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. मौके पर मौजूद शिक्षकों ने डॉ राजेंद्र प्रसाद के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. वक्ताओं ने कहा कि हमें  ऐसे महापुरुषों के जीवन से सीख लेनी चाहिए जिन्होंने अभावों को दरकिनार करते हुए सफलता को प्राप्त किया था.


कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य कृष्ण बिहारी राय ने की. मौके पर उपस्थित शिक्षक तथा शिक्षकेतर कर्मियों में प्रमुख रूप से वीरेंद्र कुमार तिवारी, जय शंकर राय, ओंकार नाथ सिंह, कमल कुमार राय, अरुण कुमार सिंह, संतोष कुमार, लक्ष्मण सिंह, सितामी कुमारी, मिथिलेश कुमार, मनोज कुमार, राहुल कुमार तिवारी, अनिल कुमार, कमलेश कुमार सिंह, धनंजय तिवारी, संतोष कुमार(द्वितीय), हृदयानंद सिंह, ओमप्रकाश चौबे, राजेंद्र प्रसाद, राकेश कुमार सिंह, प्रियंका कुमारी, ममता सिन्हा, अभय कुमार सिंह, प्रभु दयाल यादव, अमिताभ चंद्र सिंह, सरस्वती कुमारी, स्मृति कुमारी, संजय कुमार श्रीवास्तव, रामाकांत सिंह, अभय कुमार मिश्रा, शैलेंद्र कुमार, विजय कुमार सिंह, पूनम कुमारी समेत विद्यालय के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक वीरेंद्र कुमार तिवारी ने किया.
























No comments