वीडियो: एक ही रात में तीन घरों में चोरी, लाखों के गहने तथा नगद पर चोरों ने किया हाथ साफ..
उन्होंने बताया कि उनके पिता अमरनाथ सिंह सिकंदराबाद में ट्रक ड्राइवर हैं तथा वह अपनी बहन तथा मां के साथ घर में अकेले रहा करते हैं.
- छत के सहारे घर में घुसे थे चोर.
- शादी के लिए गहने तथा बाइक खरीदने के लिए रखे थे रुपये.
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तीन घरों में एक ही रात चोरी के वारदात सामने आई है मामले में मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के छोटका नुआंव, छोटका नुआंव नई बस्ती तथा जासो में बीती रात चोरों ने लाखों रुपए के गहने तथा नगद राशि की चोरी कर ली है.
पहली घटना छोटका नुआंव पंचायत के छोटका नुआंव गाँव में हुई है जहाँ चोरों ने स्थानीय निवासी अमरनाथ सिंह छत के रास्ते घर में प्रवेश कर लगभग साढ़े तीन लाख रुपये के गहने तथा 20 हज़ार रुपये नगद की चोरी की है. गृह स्वामी के पुत्र कन्हैया कुमार सिंह ने बताया कि आगामी फरवरी माह में उनकी तथा उनके बहन की शादी होने वाली थी जिसको लेकर यह गहने बनाए गए थे. उन्होंने बताया कि उनके पिता अमरनाथ सिंह सिकंदराबाद में ट्रक ड्राइवर हैं तथा वह अपनी बहन तथा मां के साथ घर में अकेले रहा करते हैं. रात्रि के वक्त पास ही बन रहे एक नवनिर्मित मकान की छत सहारे उनकी छत पर पहुंचे चोरों ने छत पर लगे ग्रिल का ताला तोड़ दिया तथा छत से साड़ी बांधकर नीचे उतर गए. जिसके बाद उन्होंने घर के सभी दरवाजों को बंद कर दिया जिससे कि लोग अपने कमरों से बाहर ना निकल सके. तत्पश्चात उन्होंने गहनों से भरा बक्सा उठा लिया और सीढ़ी के सहारे छत पर लेते गए. इस दौरान उन्होंने सीढ़ी पर बंद ताला भी तोड़ दिया. बाद में उन्होंने गहनों को निकाल लिया इसके पूर्व उन्होंने घर में रखे 20 हज़ार रुपये भी उठा लिए थे.
दूसरी घटना में छोटका नुआंव पंचायत के नया बाजार रेलवे क्रासिंग के पास रहने वाले तथा राजमिस्त्री का काम करने वाले राजनाथ प्रसाद के के घर में भी चोरों ने छत के रास्ते प्रवेश कर तथा पहली घटना की तरह ही घर में सो रहे लोगों के दरवाजे बाहर से बंद कर दिया तथा गहनों व रुपयों से भरा बक्सा और अटैची उठा लिया तथा रेलवे लाइन के किनारे ले जाकर 50 हज़ार रुपये नगद एवं 70 हज़ार के गहनों की चोरी कर ली. बाद में उन्होंने बक्सा व अटैची रेलवे लाइन के किनारे खेतों में ही छोड़ दिया. पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उसने 50 हज़ार की नगद राशि मोटरसाइकिल खरीदने हेतु रखी थी, जिसे चोर उठा कर लेते गए. साथ ही उनकी पत्नी के गहने भी चोरों ने चुरा लिए.
तीसरी घटना जासो की बताई जा रही है विश्वस्त पुलिस सूत्रों के मुताबिक चोरों ने स्थानीय निवासी व किराना दुकान संचालक के घर में प्रवेश कर हजारों रुपए की नगद राशि पर हाथ साफ कर दिया है.
उधर सूचना दिए जाने के बाद भी पुलिस के विलम्ब पहुंचने के कारण स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त था छात्र नेता रिंकू यादव तथा बीडीसी प्रतिनिधि अरुण सिंह ने बताया कि 1 माह के भीतर चोरी की यह चौथी वारदात है वही इसी थाना क्षेत्र में 1 माह के भीतर ही शराब पीने से मना करने पर गोलीबारी तथा सीएसपी संचालक से लूट की वारदात भी सामने आई है. संबंधित थाना क्षेत्र में लगातार हो रही घटनाएं कहीं ना कहीं पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रही हैं.
मामले में थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि छोटका नुआंव में चोरी की घटना की जानकारी मिली है. पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए हैं तथा घटना के बारीकी से जांच की जा रही है. साथ ही नया बाजार रेलवे क्रासिंग के समीप हुई घटना में पीड़ित के द्वारा अपने ही पड़ोसी पर आरोप लगाया जा रहा है. हालांकि, दोनों मामलों में अभी तक कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. साथ ही जासो में हुई चोरी की घटना की जानकारी भी अप्राप्त है. जानकारी मिलते ही आगे की कारवाई की जाएगी. दूसरी तरफ उन्होंने यह भी बताया कि सीएसपी संचालक लूटकांड में पुलिस अपराधियों के बिल्कुल समीप पहुंच चुकी है एक-दो दिन के अंदर ही बड़ा खुलासा होने की संभावना है.
Post a Comment