बाइकों की आमने-सामने टक्कर में तीन जख्मी ..
इसी बीच डुमराँव की तरफ से सहियार गांव निवासी प्रमोद कुमार पिता-दीनानाथ यादव सहियार जा रहे थे तभी सिमरी भोजपुर मुख्य सड़क पर धनंजयपुर के समीप अचानक आमने-सामने हुई दोनों बाइकों की टक्कर में तीनों बुरी तरह से जख्मी हो गए
-सिमरी थाना क्षेत्र के धंनजयपुर के समीप हुई दुर्घटना.
- घायलों को बक्सर किया गया रेफर.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिमरी थाना क्षेत्र में बाइक की आमने सामने की टक्कर में तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक मंझवारी गांव निवासी दो युवक पड़री गांव की ओर से बाइक पर सवार होकर अपने गांव जा रहे थे, इसी बीच डुमराँव की तरफ से सहियार गांव के बाइक सवार युवकों की बाइक की आमने सामने हुई टक्कर में तीन युवक बुरी तरह से जख्मी हो गए. बताया जाता है कि मंझवारी गांव निवासी महेंद्र कुमार (23 वर्ष), पिता-हरेराम यादव, मनोज कुमार (22 वर्ष) पिता-तारकेश्वर यादव, बाइक पर सवार अपने गांव मंझवारी जा रहे थे .इसी बीच डुमराँव की तरफ से सहियार गांव निवासी प्रमोद कुमार पिता-दीनानाथ यादव सहियार जा रहे थे तभी सिमरी भोजपुर मुख्य सड़क पर धनंजयपुर के समीप अचानक आमने-सामने हुई दोनों बाइकों की टक्कर में तीनों बुरी तरह से जख्मी हो गए. घटना के बाद आनन -फानन में युवकों द्वारा प्रथमिक स्वास्थ केंद्र में लाया गया. जहां गम्भीर स्थिति देख डॉक्टरों द्वारा तीनो युवकों को बक्सर रेफर कर दिया गया .
- सुन्दर लाल सिमरी
Post a Comment