Header Ads

नौ सूत्री मांगों को लेकर ग्रामीण वार्ड सदस्यों ने दिया धरना, मुखिया तथा बीडीओ पर लगाया आरोप.

वक्ताओं ने कहा कि मुखिया तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा  द्वारा वार्डों को गुमराह कर अपने स्तर से काम कराया जा रहा है. तथा वार्ड सदस्यों को फंसाया जा रहा है

- कहा, किया जा रहा है शोषण, छीना जा रहा है हक़.

- मुखिया तथा बीडीओ पर लगाया फँसाने का आरोप.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: वॉर्ड  सदस्य महासंघ के तत्वाधान में वार्ड सदस्यों ने अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर एकदिवसीय धरना का आयोजन स्थानीय कवलदह पोखरा प्रांगण में किया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह तथा संचालक दिनेश तिवारी ने किया.
वार्ड सदस्यों की प्रमुख माँगों में भत्ता पाँच सौ रुपये से बढ़ा कर 5 हज़ार रुपये करने, सांसद एवं विधायक की तरह पदावधि समाप्त होने पर पेंशन देने, मुख्यमंत्री पेयजल एवं नाली योजना की प्रशासनिक स्वीकृति का अधिकार वार्ड सभा को देने, कनीय अभियंताओं द्वारा वार्ड सदस्यों को गुमराह कर स्वंम योजना का चयन एवं प्राक्कलन बनाने की समस्या से निदान करने, 60 साल के अधिक उम्र होने पर वृद्ध व्यक्तियों को वृद्धा पेंशन देने, प्रधानमंत्री आवास योजना चयन का अधिकार भी वार्ड सभा को देने तथा मनरेगा में प्रशासनिक स्वीकृति का अधिकार भी  वार्ड सभा के वार्ड अध्यक्ष को देने की माँग प्रमुख थी.



वक्ताओं ने कहा कि मुखिया तथा
प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा  द्वारा वार्डों को गुमराह कर अपने स्तर से काम कराया जा रहा है. तथा वार्ड सदस्यों को फंसाया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि गहौना पंचायत 2017-2018 में चयनित वार्ड संख्या 10 में प्राक्कलन की प्रशासनिक स्वीकृति के बाद राशि हस्तांतरण का चेक तैयार करने के बाद भी आज तक राशि का हस्तांतरण नही की गई. वहीं, मामले के जाँच की माँग करने के बावजूद अब तक जांच नहीं की  गई.

मौके पर दिनेश तिवारी, दिनेश यादव, टप्पू राज चतुर्वेदी, इम्तेयाज अंसारी, आजाद खाँ, जितेंद्र  कुमार राम, गीता देवी, धरिक्षणा देवी, रुनी देवी, रमेश कुमार सिंह, शंकर जीत साहा,  अशोक यादव, हरेंद्र कुमार राम, समेत जिला के कई वार्ड सदस्य उपस्थित रहे.
























No comments