Header Ads

लोजपा ने सुप्रभात पर जताया भरोसा, तीसरी बार बने नगर अध्यक्ष..

कहा कि सुप्रभात गुप्ता बिट्टू को नगर अध्यक्ष बनने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी. श्री सिंह ने यह भी कहा कि बिट्टू की कार्य कुशलता को देखते हुए उन्हें लगातार तीसरी बार पार्टी के नगर अध्यक्ष का दायित्व दिया जा रहा है

- बोले जिलाध्यक्ष, सुप्रभात के नगरध्यक्ष बनने से संगठन को मिलेगी मजबूती.

- नए नगरअध्यक्ष ने पार्टी आलाकमान को दी बधाई.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने जहां अपनी चुनावी रणनीति के तहत कार्य करना शुरू कर दिया है, वहीं लोक जनशक्ति पार्टी ने भी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार को विजयी बनाने के लिए अपने संगठन को सशक्त करना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह द्वारा सुप्रभात गुप्ता उर्फ बिट्टू को लगातार तीसरी बार नगर अध्यक्ष का पदभार दिया गया. पार्टी द्वारा तीसरी बार भरोसा जताया जाने पर सुप्रभात गुप्ता ने पार्टी की राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति पारस एवं पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सह जिला प्रभारी सुनील पांडेय, प्रदेश महासचिव हुलास पांडेय एवं जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह को बधाई दी है.वहीं जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने भी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि सुप्रभात गुप्ता बिट्टू को नगर अध्यक्ष बनने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी. श्री सिंह ने यह भी कहा कि बिट्टू की कार्य कुशलता को देखते हुए उन्हें लगातार तीसरी बार पार्टी के नगर अध्यक्ष का दायित्व दिया जा रहा है.

इस दौरान मौके पर मौजूद शिव कुमार पासवान, सुरेंद्र राय, जितेंद्र राय, रितेश कुमार वर्मा, राजेंद्र गुप्ता, राजेश गुप्ता, मोहम्मद सरवर आलम, विक्की कुमार, सतीश चौरसिया, गौरव कुमार, सुमित सिंह, मनोज यादव, अरविंद कुमार, अंकित ओझा, रवि भूषण ओझा, अनुराग, पवन यादव ने भी सुप्रभात गुप्ता को बधाई दी है.
















No comments