ईवीएम-वीवीपैट को लेकर डाकघर में दो दिवसीय जागरुकता अभियान की हुई शुरुआत ..
ईवीएम तथा वीवीपैट के बारे में जानकारी देते हुए इसके इस्तेमाल का तरीका बताया गया. इस दौरान तकरीबन 100 लोगों को जागरूक किया गया. उन्होंने बताया कि मंगलवार को भी यह अभियान चलाया जाता रहेगा.
- ग्राहकों को बताई जा रही ईवीएम-वीवीपैट की बारीकियां.
- पहले दिन 100 लोगों ने जाना ईवीएम इस्तेमाल करने का तरीका.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी कि ईवीएम तथा वीवीपैट को लेकर लोगों के बीच में तरह-तरह की भ्रांतियां फैली हुई हैं. हालांकि प्रशासन इन भ्रांतियों को दूर करने के लिए लगातार अभियान चला रहा है. प्रशासन का कहना है कि यह सभी भ्रांतियां निराधार हैं. ईवीएम से मतदान जहां पूर्ण रूप से सुरक्षित है, वहीं वीवीपैट के माध्यम से मतदान सही हुआ अथवा नहीं इसकी पूरी जानकारी तुरंत ही मतदाताओं को मिल जाती है.
ईवीएम तथा वीवीपैट को लेकर मतदाताओं के बीच उपजी भ्रांतियों को दूर करने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह के निर्देशानुसार नगर के प्रधान डाकघर में मतदाताओं को ईवीएम तथा वीवीपैट से संबंधित जानकारी दी गई. इस बाबत जानकारी देते हुए डाकघर मुख्य डाकपाल महावीर उपाध्याय ने बताया कि सोमवार को डाकघर में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का की शुरुआत की गई. इस शिविर में डाकघर में आने वाले सभी ग्राहकों को ईवीएम तथा वीवीपैट के बारे में जानकारी देते हुए इसके इस्तेमाल का तरीका बताया गया. इस दौरान तकरीबन 100 लोगों को जागरूक किया गया. उन्होंने बताया कि मंगलवार को भी यह अभियान चलाया जाता रहेगा. दूसरी तरफ जीविका दीदियों के बीच भी ईवीएम तथा वीवीपैट की जागरूकता से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रशिक्षके द्वारा जीविका दीदियों को भी ईवीएम तथा वीवीपैट की बारीकियां बताई गई.
















Post a Comment