कृष्णाब्रम्ह में हुई हत्या में चार नामजद ..
घटना के प्रत्यक्षदर्शी गवाह बने पिता ने जिन चार लोगों को आरोपी बनाया है, वे सभी एक ही परिवार के हैं. प्राथमिकी में गांव के अजय यादव पर गोली चलाने का आरोप लगाया गया है
- पुरानी रंजिश में हुई मैट्रिक के छात्र किशोर की हत्या.
- तनावपूर्ण स्थिति को देखते गाँव में की गयी पुलिसकर्मियों की तैनाती.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कृष्णाब्रह्म थानाक्षेत्र के शिवधानी डेरा में शुक्रवार की शाम हुई किशोर चंदन यादव की हत्या के मामले में मृतक के पिता के बयान पर चार लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. घटना के प्रत्यक्षदर्शी गवाह बने पिता ने जिन चार लोगों को आरोपी बनाया है, वे सभी एक ही परिवार के हैं. प्राथमिकी में गांव के अजय यादव पर गोली चलाने का आरोप लगाया गया है. चंदन ने इसी साल मैट्रिक की परीक्षा दी थी, हालांकि शनिवार को जब रिजल्ट आया तब परिवार के लोगों ने उसका रिजल्ट भी नहीं देखा.
प्राथमिकी के अनुसार घटना के समय मृतक चंदन के पिता लालबाबू यादव खुद मौके पर मौजूद थे. जिनके ब्यान पर कृष्णाब्रह्म थाना में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कराई गई. आवेदन में अजय यादव, कन्हा यादव, विजय यादव, कन्हैया यादव के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्राथमिकी के अनुसार घटना के समय चन्दन घर के बगल में बरगद के पेड़ के पास खड़ा था. तभी गांव के ही दो लोग पकड़ मारपीट करने लगे. चन्दन को पिटता देख पिता अपने पुत्र को बचाने के लिए जैसे ही आगे बढ़े कि अजय ने दहशत फैलाने के लिए हवा में दो गोलियां दागते हुए आगे नहीं बढ़ने की चेतावनी दी. और तभी अजय ने चन्दन पर गोली दाग दी. जो चंदन के सीने तथा पेट के बीच जा लगी. जिससे चन्दन की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. घटना स्थल पर तनाव को देखते हुए चौकीदारों की तैनाती कर दी गई है. वहीं पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है.
पुलिस के मुताबिक चन्दन की हत्या पुरानी रंजिश में की गई है. बताया जाता है कि मृतक चंदन के पिता लालबाबू यादव तथा कन्हैया यादव के बीच अक्टूबर 2017 में मछली मारने को लेकर मारपीट हुई थी. तब इस मामले में कन्हैया यादव द्वारा कृष्णाब्रह्म थाना में 22 लोगो खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. तभी से दोनों पक्षो के बीच तनाव चला आ रहा था. उस घटना के बाद लाल बाबू यादव पक्ष के लोगो ने पिछले साल कन्हैया यादव पर जानलेवा हमला कर फरसा से बुरी तरह जख्मी कर दिया था. जिसमें पीड़ित पक्ष ने थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई था. तभी से कन्हैया यादव का बेटा अजय अपने पिता का बदला लेने के फिराक में लगा हुआ था.
Post a Comment