13 से शुरु होगी बिहार राज्य अन्डर- 13 शतरंज प्रतियोगिता, जिले के खिलाड़ी हैं आमंत्रित ..
प्रतियोगिता में बक्सर जिले के वैसे खिलाड़ी भाग ले सकते हैं जिनका जन्म 1 जनवरी 2006 को या इसके बाद हुआ हो. प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए जन्म प्रमाण पत्र नगर परिषद द्वारा बना होना चाहिए
- पटना के गायघाट में आयोजित है प्रतियोगिता.
- कार्यालय अथवा फेसबुक पेज पर भी कर सकते हैं आवेदन.
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: बक्सर के खिलाड़ियों को शतरंज प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा के बदौलत पटना में आयोजित अंडर 13 प्रतियोगिता के विजेता बन सकते हैं. इसके लिए जिला शतरंज संघ उन्हें मौका दे रहा है.
इस बाबत जिला संघ के अध्यक्ष सलिल कुमार ने बताया कि बिहार राज्य अंडर-13 ओपन एवं बालिका शतरंज चैंपियनशिप 2019 प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक राष्ट्रीय अंतर्देशीय नौवहन संस्थान गायघाट, पटना में होने जा रहा है. इस प्रतियोगिता में बक्सर जिले के वैसे खिलाड़ी भाग ले सकते हैं जिनका जन्म 1 जनवरी 2006 को या इसके बाद हुआ हो. प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए जन्म प्रमाण पत्र नगर परिषद द्वारा बना होना चाहिए. इच्छुक खिलाड़ी ऑल बिहार शतरंज संघ से संबंध बक्सर जिला शतरंज संघ चीनी मिल बक्सर स्थित कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं. खिलाड़ी बक्सर जिला शतरंज संघ के अधिकृत फेसबुक बक्सर चेस पर भी संपर्क कर सकते हैं. इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की रहने की व्यवस्था पटना में निशुल्क होगी.
सभी विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की जाएगी. इस प्रतियोगिता के प्रत्येक ग्रुप से चयनित टॉप दो खिलाड़ियों को आगामी राष्ट्रीय अंडर 13 शतरंज प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा. यह प्रतियोगिता इसी वर्ष मई माह में आंध्रप्रदेश में निर्धारित है. इच्छुक खिलाड़ी बक्सर जिला शतरंज संघ के कोषाध्यक्ष श्री मुकेश कुमार शर्मा अथवा अध्यक्ष से संपर्क कर सकते हैं.
Post a Comment