Header Ads

सीमावर्ती चेक पोस्ट का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने सभी चेक पोस्ट पर सुरक्षा से लेकर वाहनों के आवागमन तक की स्थिति के बारे में जानकारी ली तथा मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान भयमुक्त वातावरण में मतदान करने हेतु जिले में विशेष व्यवस्था की गई है

- निरिक्षण में मौजूद रहे एसपी तथा एसडीएम 

- मातहतों को दिए विशेष निर्देश, मतदाताओं से की अपील.


बक्सर टॉप न्यूज़ बक्सर जिला अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने मंगलवार को सीमावर्ती इलाकों मैं स्टेटिक सर्विलांस टीम के लिए बनाए गए चेक पोस्ट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बसही, देवल, यादव मोड़, चौसा पर पहुंचकर चेक पोस्ट का निरीक्षण करते हुए एसपी तथा एसडीएम से इस संदर्भ में वार्ता की.

जिलाधिकारी के साथ-साथ मौके पर पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय के साथ-साथ साथ अन्य कर्मी मौजूद थे. जिलाधिकारी ने सभी चेक पोस्ट पर सुरक्षा से लेकर वाहनों के आवागमन तक की स्थिति के बारे में जानकारी ली तथा मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान भयमुक्त वातावरण में मतदान करने हेतु जिले में विशेष व्यवस्था की गई है. उन्होंने सभी मतदाताओं से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की.











No comments