सड़क दुर्घटना में सेना के जवान की दर्दनाक मौत ..
राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. मौके पर सेना के वरीय अधिकारियों ने जवान को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए, वहीं ग्रामीणों तथा परिजनों ने नम आँखों से उन्हें अंतिम विदाई दी
- राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार
- सड़क दुर्घटना में हुई थी दर्दनाक मौत.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मलियाबाग एनएच 120 पर शनिवार को एक बालू लदे बेकाबू ट्रक ने बाईक सवार आर्मी सेना के जवान को कुचल दिया. जिससे उनकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण हेतु सासाराम भेज दिया. घटना के बाद पहुंची पुलिस पर लोगों ने सडक के किनारे अवैध रूप से बालू गट्टी बेच रहे अवैध कारोबारियों पर कारवाई की मांग की.
इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार रोहतास जिले के बड़की परसिया निवासी रामचन्द्र सिंह का आर्मी जवान मृतुन्जय कुमार सिंह 36 वर्ष बिक्रमगंज स्थित अपने घर से बीआर 03 टी 4340 नंबर को प्लैटिना बाईक से अपने पैतृक गांव जा रहे थे, तभी मलियाबाग के बिक्रमगंज-डुमरांव पथ पर पप्पू सिमेंट स्टोर के पास पीछे से आ रही जेएच-19-ए 1292 नंबर की ट्रक उसे कुचलते हुए भागने लगी. लेकिन जवान के ट्रक में फंस जाने के गाड़ी ज्यादा दूर नहीं जा सकी जिसके कारण ट्रक चालक गाड़ी छोड़ कर भागना पड़ा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने फौरन गाड़ी को जप्त कर लिया. वहीं शव को कब्जे में कर शव को अंत्यपरीक्षण हेतु सासाराम भेज दिया. मृतक बड़की परसिया गाँव निवासी हैंं. वह जामनगर में आर्मी के 3 बिहार रेजिमेंट में नायक पद पर कार्यरत थें.घटना की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में शौक का माहौल कायम हो गया. वहीं मृत सैनिक की पत्नी, बच्चों समेत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया.
रविवार को जवान के शव का बक्सर स्थित चरित्रवन श्मशान घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. मौके पर सेना के वरीय अधिकारियों ने जवान को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए, वहीं ग्रामीणों तथा परिजनों ने नम आँखों से उन्हें अंतिम विदाई दी. अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे लोगों ने बताया कि वह होली में छुट्टी आए थे. लेकिन किसे मालूम था कि वह पुनः लौट कर ड्यूटी पर नहीं जा सकेंगे. मृत सैनिक अपने पीछे तीन पुत्रियों व एक पुत्र का भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं. गंगा घाट पर सैनिक को मुखाग्नि उनके एकमात्र तथा सबसे छोटे आठ वर्षीय पुत्र ने दी.
Post a Comment