तेज आंधी से गिरा 200 वर्ष पुराना वृक्ष, चपेट में आया मकान ..
केसठ ब्लॉक के समीप स्थित तथा तकरीबन 200 वर्ष से अधिक पुराना पीपल का पेड़ जड़ से उखड़ कर गिर गया. वह पेड़ पास में ही नंदजी यादव के घर पर गिरा. घटना जिस वक्त हुई उस समय सभी लोग घर के अंदर सो रहे थे
- बाइक भी भी हुई क्षतिग्रस्त, डर के मारे घर में नहीं जा रहे थे लोग.
- शनिवार की रात हुई ओलावृष्टि से फसल को भी हुआ नुकसान
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शनिवार की रात आई तेज आंधी तथा ओलावृष्टि के कारण जहां गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है. वहीं केसठ ब्लॉक के समीप स्थित तथा तकरीबन 200 वर्ष से अधिक पुराना पीपल का पेड़ जड़ से उखड़ कर गिर गया. वह पेड़ पास में ही नंदजी यादव के घर पर गिरा. घटना जिस वक्त हुई उस समय सभी लोग घर के अंदर सो रहे थे.
भयंकर आवाज तथा घर में कंपन के कारण सब लोग घबरा कर उठे तथा बाहर आए तो उन्होंने देखा कि पेड़ के गिरने से बाइक तथा मकान का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है. इस घटना के बाद डर के मारे पूरी रात घर के अंदर कोई भी व्यक्ति नहीं गया. अगले दिन मामले की सूचना मिलने पर की अनुमंडलाधिकारी राज रोशन कुमार ने जहां पेड़ को काटकर हटाने का निर्देश दिया, वहीं गृह स्वामी को आपदा कोष से राहत राशि दिलवाने का आश्वासन दिया.
Post a Comment