मतदाता जागरूकता को लेकर सदर प्रखंड में कल से चलेगा स्वीप कार्यक्रम ..
बुधवार से कार्य योजना के अनुसार लगातार स्वीप कार्यक्रम चला कर मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा. जिसके द्वारा मतदाताओं को भयमुक्त हो होकर मतदान करने का अनुरोध किया जाएगा
- पंचायतों में मतदाताओं को जागरूक करने का है अभियान.
- भयमुक्त वातावरण में मतदान की होगी अपील.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर प्रखंड में बुधवार से स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता संबंधित कार्यक्रम लगातार चलाए जाएंगे. कार्यक्रम में सभी कर्मी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जाकर मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक करेंगे.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा ने बताया कि मंगलवार को उनकी अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन स्थानीय प्रखंड कार्यालय में किया गया जिसमें अंचलाधिकारी, सीडीपीओ, डीपीएम जीविका के साथ साथ प्रखंड सहायक, कृषि समन्वयक, आवास सहायक, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, आशा कर्मियों, समेत विभिन्न विभागों के कर्मी मौजूद रहे. इस दौरान बुधवार से कार्य योजना के अनुसार लगातार स्वीप कार्यक्रम चला कर मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा. जिसके द्वारा मतदाताओं को भयमुक्त हो होकर मतदान करने का अनुरोध किया जाएगा.
Post a Comment