अश्लीलता मुक्त भोजपुरी बनाने के लिए सूरत में जुटे बिहारी ..
उन्होंने बताया कि बढ़ती अश्लीलता के कारण यह गौरवशाली भाषा कलंकित हो रही है. ऐसे में अश्लील गीतकार एवं गायकों को बहिष्कृत करने का अभियान पूरे भोजपुरी पट्टी में चलाया जा रहा है
- लिया गया निर्णय बैनर बनवा कर अश्लील कलाकारों को किया जाएगा प्रचारित
- गांवों में जाकर लोगों से की जाएगी अपील, फिल्मों का बहिष्कार तथा यूट्यूब पर की जाएगी रिपोर्ट.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भोजपुरी भाषा से अश्लीलता की हटाने के संकल्प के साथ गुजरात के सूरत शहर में विश्व भोजपुरी सम्मेलन के बिहार राज्य कोषाध्यक्ष तथा शाहाबाद महोत्सव के संयोजक व राष्ट्रीय अध्यक्ष नंद कुमार तिवारी की अध्यक्षता में सभी भोजपुरी भाषा-भाषियों की एक बैठक की गयी. बैठक में सभी ने एक स्वर में निर्णय लिया कि भोजपुरी भाषा में अश्लीलता का जहर घोलने वाले कलाकारों को ब्लैक लिस्टेड करने की प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू की जाएगा.
मौके पर नंद कुमार तिवारी ने कहा कि जो कलाकार अथवा रचनाकार अश्लील गीत गाने, लिखने, अश्लील गीतों पर अभिनय करने अथवा किसी भी प्रकार से भोजपुरी भाषा की फिल्में एवं गानों में अश्लीलता घोलने की कोशिश करेंगे उन्हें ब्लैक लिस्टेड करते हुए यूट्यूब पर भी उनके विरुद्ध रिपोर्ट की जाएगी. साथ ही साथ उनकी सूची प्रिंट करवा कर देश विदेश में लगवाई जाएगी, ताकि भोजपुरी भाषा की गरिमा कायम रह सके. साथ ही साथ अश्लील भोजपुरी गीतों तथा सिनेमा का बहिष्कार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि बढ़ती अश्लीलता के कारण यह गौरवशाली भाषा कलंकित हो रही है. ऐसे में अश्लील गीतकार एवं गायकों को बहिष्कृत करने का अभियान पूरे भोजपुरी पट्टी में चलाया जा रहा है. जिसमें विभिन्न गांव में जा जाकर ऐसे कलाकारों का बहिष्कार करने की बात लोगों को समझाई जा रही है.
बैठक में मिथिलेश पाठक, रविंद्र सिंह, अजीत सिंह, बबलू सिंह, विवेकानन्द झा, शैलेश श्रीवास्तव(बिहारी),डब्लू सिंह, चंदन झा, जनक राज पाहवा, शैलेश सिंह समेत सूरत में बसे तमाम भोजपुरी भाषा भाषियों के साथ साथ सैकड़ों लोग मौजूद रहे.
Post a Comment