कोषागार में लगी आग, मची अफरा-तफरी ..
वहां काम कर रहे लोगों के बीच अफरातफरी मच गई. अधिकारी ने बताया कि तुरंत इसकी जानकारी पहले विद्युत विभाग को दी गई और बिजली कटवाई गई. तत्पश्चात अग्निशमन यंत्र से उसको बुझाया गया. उन्होंने बताया कि इससे कुछ खास नुकसान नहीं हुआ.
- दिन में शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ हादसा
- कर्मियों की तत्परता के कारण टल गया हादसा.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: समाहरणालय स्थित कोषागार में सोमवार को बिजली का शार्ट सर्किट के कारण एक बड़ा हादसा कर्मचारियों की तत्परता से टल गया. बताया जा रहा है कि घटना दिन की बजाय यदि रात में होती तो काफी नुकसान हो सकता था.
इस संदर्भ में कोषागार पदाधिकारी अजमत अली अंसारी ने बताया कि दिन के साढ़े ग्यारह बजे के करीब अचानक फट-फट की आवाज सुनाई दी. कर्मियों को लगा कि दरवाजे की आवाज है लेकिन, इतने में एक कर्मचारी ने आकर बताया कि मीटर के पास स्पार्क हो रहा है, और आग निकल रही है. फिर क्या था. वहां काम कर रहे लोगों के बीच अफरातफरी मच गई. अधिकारी ने बताया कि तुरंत इसकी जानकारी पहले विद्युत विभाग को दी गई और बिजली कटवाई गई. तत्पश्चात अग्निशमन यंत्र से उसको बुझाया गया. उन्होंने बताया कि इससे कुछ खास नुकसान नहीं हुआ. हालांकि, यह घटना अगर दिन की बजाय रात में हुई होती तो बड़ा हादसा हो सकता था. उस परिस्थिति में कोषागार में रखे आवश्यक कागजात और कंप्यूटर आदि आग की भेंट चढ़ सकते थे.
Post a Comment