Header Ads

किशोरी का हुआ अपहरण, दर्ज हुई प्राथमिकी ..

इस संबंध में परिजनों द्वारा तमाम खोजबीन के बाद भी किशोरी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिलने पर आखिरकार पुलिस को इसकी सूचना देते हुए अपहरण किए जाने की आशंका जताई गई है

- नगर थाना क्षेत्र का है मामला

- पिछले 10 मई से ही गायब है किशोरी.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र से गायब एक किशोरी के अपहरण का मामला नगर थाने में दर्ज कराया गया है घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक नगर थानाक्षेत्र के एक मुहल्ले की रहने वाली एक किशोरी विगत 10 मई से ही गायब है. इस संबंध में परिजनों द्वारा तमाम खोजबीन के बाद भी किशोरी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिलने पर आखिरकार पुलिस को इसकी सूचना देते हुए अपहरण किए जाने की आशंका जताई गई है. इस संबंध में किशोरी के पिता के बयान पर नगर थाना में तीन युवकों को नामजद करते हुए घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसके अनुसार किशोरी 10 मई की सुबह 11 बजे के लगभग घर से निकली थी. उसके बाद जब शाम तक घर वापस लौटकर नहीं आई. तब उसकी तलाश शुरू की गई. इस बीच नाते रिश्तेदारों के यहां खोजबीन के क्रम में किशोरी की डायरी को तलाश किया गया. जिसमें प्राप्त नम्बरों पर संपर्क करने पर उन्हीं युवकों पर अपहरण की संभावना जताते हुए तीन के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की छानबीन के साथ ही प्राप्त मोबाइल नम्बरों के डिटेल खंगालने में लगी है.










No comments