शराब की खेप के साथ पति पत्नी गिरफ्तार ..
इसी क्रम में रविवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा स्थानीय रेलवे स्टेशन के बाहर ट्रेन का इंतजार कर रहे पति-पत्नी को अंग्रेजी शराब की खेप के साथ गिरफ्तार कर लिया गया
- कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं पति-पत्नी.
- डुमराँव रेलवे स्टेशन के समीप हुई गिरफ्तारी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सूबे में शराबबंदी के पश्चात तस्कर तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर तस्करी को अंजाम देने की फिराक में लगे रहे हैं. हालांकि, पुलिस भी सक्रियता से तस्करी रोकने का कार्य कर रही है. इसी क्रम में रविवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा स्थानीय रेलवे स्टेशन के बाहर ट्रेन का इंतजार कर रहे पति-पत्नी को अंग्रेजी शराब की खेप के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों के पास 50 बोतल देसी मसालेदार और अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. पूछताछ के दौरान धंधेबाज दंपती ने पुलिस को जानकारी दी है कि पिछले कई माह से इलाके में कारोबार कर रहे थे. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष शिवनारायण राम ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाजों की पहचान कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के नोनियापुरा गांव निवासी स्व. छट्ठू प्रसाद के पुत्र बंगाली प्रसाद और उसकी पत्नी बेचनी देवी के रुप में हुई. जो कहीं से शराब लेकर स्थानीय रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा छापेमारी की गई तो दोनों के झोले में रखे गए 50 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के बाद सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है.
Post a Comment