चौसा में पटरी से उतर गई सवारी गाड़ी ..
सिग्नल में कुछ खराबी के कारण ट्रेनों को मेमो देकर चलाया जा रहा था. इसी बीच पटना-पुणे एक्सप्रेस को वहां से गुजारना था जिसके लिए पटरी बनाई गई थी. उधर पोर्टर द्वारा वह मेमो सवारी गाड़ी के चालक को दे दिया गया
- रात्रि तकरीबन 1:10 में हुआ हादसा.
- ट्रेन की गति धीमी रहने के कारण नहीं हुआ ज्यादा नुकसान.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दानापुर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के चौसा रेलवे स्टेशन के समीप सोमवार की सुबह उस वक्त एक बड़ा हादसा टल गया जब पटना-दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन सवारी गाड़ी पटरी से डिरेल हो गई. पटरी से उतरते ही ट्रेन झटके के साथ रुक गई. जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया. हादसा रात्रि करीब 1 बजकर 10 मिनट पर हुआ. हालांकि, चालक की सूझबूझ के कारण कोई विशेष नुकसान नहीं हुआ.
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक सिग्नल में कुछ खराबी के कारण ट्रेनों को मेमो देकर चलाया जा रहा था. इसी बीच पटना-पुणे एक्सप्रेस को वहां से गुजारना था जिसके लिए पटरी बनाई गई थी. उधर पोर्टर द्वारा वह मेमो सवारी गाड़ी के चालक को दे दिया गया, जिससे कि चालक गाड़ी लेकर आगे बढ़ने लगा लेकिन लाइन क्लियर नहीं होने के कारण यह हादसा सामने आया. बताया जा रहा है कि ट्रेन की गति कम होने के कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हो सका. लूप लाइन में हुई इस घटना के कारण अन्य गाड़ियों के परिचालन पर भी कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा. घटना की सूचना मिलते ही ट्रैक मेंटेनेंस कर्मी मौके पर पहुंच गए तथा ट्रैक को दुरुस्त किए जाने का कार्य शुरू कर दिया.
Post a Comment