19 जून तक 82 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन प्रभावित, कई ट्रेनों का मार्ग बदला, देखें पूरी लिस्ट ..
दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर 27 मई से 19 जून तक रूट रिले इंटरलॉकिंग कार्य जारी रहने से रेलवे ने इस रूट की 16 मेल एक्सप्रेस और 10 सवारी गाड़ी समेत 13 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया गया है.
- 27 मई से 19 जून तक किया जाएगा कार्य.
15 जोड़ी ट्रेनों का आंशिक समापन और प्रारंभ 33 जोड़ी ट्रेनों के रूट बदले.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गर्मी की छुट्टियों में अगर कहीं घूमने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो यह प्रोग्राम सोच-समझकर बनाएं. रेलवे ने कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन के साथ-साथ कई ट्रेनों को रद्द भी किया है. पटना- दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर 27 मई से 19 जून तक रूट रिले इंटरलॉकिंग कार्य जारी रहने से रेलवे ने इस रूट की 16 मेल एक्सप्रेस और 10 सवारी गाड़ी समेत 13 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया गया है. ईस्ट सेंट्रल रेलवे हाजीपुर जोन के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि इंटरलॉकिंग कार्य के दौरान 82 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. जारी पत्र के मुताबिक 15 जोड़ी ट्रेनों का आंशिक समापन और प्रारंभ सुनिश्चित किया गया है. जबकि 33 जोड़ी ट्रेनों के रूट बदले गए हैं. वहीं 13 जोड़ी ट्रेनें पुनर्निर्धारित समय से चलेंगी. साथ ही 8 जोड़ी ट्रेनों को नियंत्रित कर चलाया जाएगा.
यहाँ देखिए पूरी सूची:
रद की गई मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें :
ट्रेन नंबर 13236-35 दानापुर-साहिबगंज-दानापुर, 13234-33 दानापुर-राजगीर-दानापुर एवं 22355-56 एक्सप्रेस 9 जून से 19 जून तक.
- 22351-52 पाटलिपुत्रा- यशवंतपुर-पाटलिपुत्र 9 से 17 जून तक.
- 22355-56 चंडीगढ़ एक्सप्रेस अप व डाउन में 5 जून से 20 जून.
- 13133 सियालदह-वाराणसी एक्सप्रेस 7 जून से 18 जून तक, 13134 अपर इंडिया 10 से 20 जून.
- 13119 सियालदह-आनंद विहार 6 से 16 जून तक.
- 13220 आनंदविहार सियालदह 8 से 18 जून तक.
- 13249-50 पटना-भभुआ-पटना इंटरसिटी 9 से 19 जून तक.
- 13131-32 कोलकाता-पटना-कोलकाता 8 जून से 19 जून तक.
- 53211-12 सासाराम-पटना- सासाराम सवारी गाड़ी 27 मई से 19 जून तक.
- 53231-32 तिलैया-दानापुर- तिलैया 28 मई से 19 जून तक.
- 63225, 63240, 63263 पटना डीडीयू बक्सर सवारी गाड़ी 27 मई से 19 जून तक.
- 63232, 63229, 63230 पटना- बक्सर मेमू सवारी गाड़ी 28 मई से 20 जून तक.
- 63233, 63234 बक्सर-डीडीयू पटना मेमू 28 मई से 20 जून तक.
- 63231 पटना-बक्सर डीडीयू मेमू 28 मई से 20 जून तक.
- 53623, 53626, 53630, 53629, 53631 एवं 53632 किउल गया सवारी गाड़ी 27 मई से 19 जून.
आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलाई जाने वाली ट्रेनें :
- 12141-42 मुंबई-पाटलिपुत्र-मुंबई सुपरफास्ट 7 से 16 जून तक पाटलिपुत्र के बदले बिहटा तक आएगी तथा यहीं से मुंबई के लिए प्रस्थान करेगी.
- 12149-50 पुणे-दानापुर-पुणे 7 जून से 16 जून तक पाटलिपुत्र के बदले बिहटा तक आएगी तथा यहीं से पुणे के लिए चलेगी.
-18183-84 टाटा-दानापुर 8 से 19 जून तक दानापुर की बजाय पटना तक आएगी तथा यहीं से टाटा के लिए चलेगी.
- 13401-02 भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी 9 जून से 19 जून तक दानापुर के बदले पटना जंक्शन तक आएगी तथा यहीं से टाटा के लिए चलेगी.
- 19669-70 उदयपुर सिटी- पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 12 व 14 जून को पाटलिपुत्र के बदले बक्सर तक आएगी तथा यहीं से उदयपुर सिटी के लिए चलेगी.
- 19063-64 उधना-दानापुर- उधना 10 जून से 18 जून तक दानापुर के बदले आरा तक आएगी तथा यहीं से उधना के लिए चलेगी.
- 63339-40 राजगीर-दानापुर- राजगीर 9 से 19 जून तक दानापुर के बजाय फुलवारी से चलेगी.
- 63218 दानापुर-मोकामा पैसेंजर 9 जून से 19 जून तक दानापुर के बदले पटना से चलेगी.
परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली ट्रेनें:
झाझा-पटना-डीडीयू की बजाय वाया प्रधानखूंटा-धनबाद-गया-डीडीयू के रास्ते चलायी जाने वाली टे्रनें -
- 12333-34 हावड़ा-इलाहाबाद- हावड़ा विभूति, 12331-32 हिमगिरी एक्सप्रेस 8 जून से 18 जून तक.
- 12317-18 अकालतख्त एक्सप्रेस 9 से 19 जून तक
- 12325-26 कोलकाता नांगलडैम कोलकाता एक्सप्रेस 13 से 15 जून तक.
- 12273-74 हावड़ा-नई दिल्ली-हावड़ा 10 से 18 जून तक.
- 11105-06 कोलकाता-झांसी कोलकाता 9 जून से 14 जून तक.
- 13007-08 हावड़ा- श्रीगंगानगर तूफान एक्सप्रेस 9 से 19 जून तक.
- 12369-70 हावड़ा-हरिद्वार-हावड़ा कुंभ 9 से 19 जून तक.
- 12327-28 उपासना 11 से 14 जून तक
- 12315-16 कोलकाता-उदयपुर- कोलकाता अनन्या एक्स 10 से 17 जून तक.
- 12361-62 आसनसोल-मुंबई आसनसोल एक्सप्रेस 9 जून से 16 जून तक प्रधानखूंटा-धनबाद-गया- डीडीयू होकर चलेगी.
बरौनी-सोनपुर-पाटलिपुत्र-दानापुर की बजाय वाया बरौनी- मोकामा- पटना-दानापुर- बक्सर के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें:
- 12423-24 डिबूगढ़-नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस 8 से 18 जून तक.
- 20501-02 अगरतल्ला- आनंदविहार-अगरतला एक्सप्रेस 10 से 17 जून तक बरौनी-मोकामा-पटना-दानापुरहोकर चलेगी.
पटना-दानापुर-बक्सर-डीडीयू के बजाय मोकामा-पटना-गया-डीडीयू के रास्ते चलने वाली ट्रेनें:
- 22948-47 भागलपुर-सूरत-भागलपुर 10 जून से 17 जून तक.
- 15564-63 जयनगर उधना जयनगर 9 से 16 जून तक.
- 15547-48 जयनगर एलटीटी 10 से 17 जून तक.
- 82355-56 मुंबई सुविधा 9 से 18 जून तक.
- 12303-04 पूर्वा एक्स 10 से 18 जून तक.
- 12505-06 नार्थ ईस्ट 8 से 19 जून तक.
- 12487-88 8 से 19 जून तक.
- 12520-19 कामख्या एलटीटी कामख्या 13 से 16 जून तक.
- 14019-20 अगरतला-आनंद विहार अगरतला 13 से 17 जून तक.
- 12501-02 पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति 12 से 19 जून तक.
- 15601-02 सिलचर पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 10 से 17 जून.
- 14055-56 ब्रह्मपुत्र एक्स 7 से 18 जून तक.
- 15648-47 मुंबई गुवाहाटी 11 से 18 जून तक.
- 14003-04 मालदा टाउन 11 से 18 जून तक.
- 13423-24 भागलपुर-अजमेर 13 जून से 15 जून तक.
- 13429-30 मालदा टाउन 14 व 15 जून को.
- 12335-36 भागलपुर मुंबई 9 से 19 जून तक किउल गया डीडीयू होकर चलेगी.
बरौनी- मोकामा- पटना- डीडीयू की बजाय बरौनी-छपरा-वाराणसी के रास्ते चलाई जाने वाली ट्रेनें :
- 15424-23 कामख्या भगत की कोठी कामख्या एक्स 11 जून से 18 जून तक.
- 15646-45 गुवाहाटी-मुंबई 8 से 19 जून तक.
- 12545-46 रक्सौल मुंबई रक्सौल वाया बरौनी-छपरा-वाराणसी चलेगी.
Post a Comment