अश्विनी चौबे के मंत्री बनने से जिले में बढ़ेगी विकास की गति- प्रदीप राय
वैष्णवी ग्रुप के चेयरमैन प्रदीप राय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि अश्विनी चौबे के दोबारा मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने से बक्सर के विकास में और भी तेजी आएगी
- वैष्णवी ग्रुप के चेयरमैन हैं प्रदीप राय.
- कहा सांसद के दोबारा मंत्री बनाए जाने से विकास कार्यो में आएगी तेजी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे को एक बार फिर केंद्रीय राज्य मंत्री बनाए जाने पर लोगों में खुशी की लहर व्याप्त है. वैष्णवी ग्रुप के चेयरमैन प्रदीप राय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि अश्विनी चौबे के दोबारा मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने से बक्सर के विकास में और भी तेजी आएगी. उन्होंने प्रधानमंत्री को अश्विनी चौबे को दोबारा मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए बधाई दी है. साथ ही साथ बक्सर की जनता का भी आभार प्रकट किया, जिन्होंने श्री चौबे को भारी मतों से विजयी बनाने का काम किया. श्री राय ने कहा कि आने वाले दिनों में सबका साथ सबका विकास के संकल्प के साथ बक्सर का तेजी से विकास होगा. उन्होंने कहा कि श्री चौबे के द्वारा हर योजना को धरातल पर उतारकर बक्सर को सुखी, समृद्ध और विकासशील बनाने का कार्य किया जाएगा.
Post a Comment