न्यायिक कर्मियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने ली तंबाकू से तौबा करने की शपथ ..
बता दें कि, 31 मई को दुनिया भर में हर साल विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है. यह दुनिया भर में तंबाकू की खपत के सभी रूपों से संयम के 24 घंटे की अवधि को प्रोत्साहित करने का इरादा है
- बक्सर व डुमराँव न्यायालय परिसर में आयोजित हुआ था कार्यक्रम.
- सभी ने ली शपथ, तंबाकू का सेवन ना करेंगे ना करने देंगे.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर व्यवहार न्यायालय बक्सर तथा डुमराँव अनुमंडल न्यायालय परिसर में न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अधिवक्ताओं ने तम्बाकू का सेवन नहीं करने की शपथ ली. बक्सर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने नया प्रशासनिक पदाधिकारियों समेत न्यायिक कर्मियों को शपथ दिलाई वहीं डुमराँव में अवर न्यायाधीश प्रथम कैलाश जोशी ने शपथ दिलायी.
इस अवसर पर अवर न्यायाधीश ब्रज किशोर सिंह, मुंसिफ मो एस एम अफजल सिरिस्तेदार धनंजय तिवारी, मिथिलेश कुमार पांडेय, गणेश साहू, धनंजय कुमार नीरज, कौशलेंद्र कुमार ओझा,रवि रंजन कुमार, सुजीत कुमार सहित अधिवक्ता संघ के सचिव ओम प्रकाश वर्मा, राम निवास तिवारी सचिदानंद पांडेय,उमाशंकर मिश्र प्रमोद राय सहित अनुमंडल कार्यालय के पदाधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित थे.
बता दें कि, 31 मई को दुनिया भर में हर साल विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है. यह दुनिया भर में तंबाकू की खपत के सभी रूपों से संयम के 24 घंटे की अवधि को प्रोत्साहित करने का इरादा है. इस दिन का उद्देश्य तंबाकू सेवन के व्यापक प्रसार और नकारात्मक स्वास्थ्य प्रभावों की ओर ध्यान आकर्षित करना है, जो वर्तमान में दुनिया भर में हर साल 70 लाख से अधिक मौतों का कारण बनता है, जिनमें से 890,000 गैर-धूम्रपान करने वालों का परिणाम दूसरे नंबर पर हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के सदस्य राज्यों ने 1987 में विश्व तंबाकू निषेध दिवस बनाया. पिछले इक्कीस वर्षों में, दुनिया भर में सरकारों, सार्वजनिक स्वास्थ्य संगठनों, धूम्रपान करने वालों, उत्पादकों से उत्साह और प्रतिरोध दोनों मिले हैं.
Post a Comment