Header Ads

फिल्मी स्टाइल में हैदराबाद से फरार प्रेमी जोड़ा पहुंचा बक्सर, फिर ..

दोनों का प्रेम प्रसंग इस कदर बढ़ा कि दोनों 12 मई को हैदराबाद से भगा कर पवरपुर गांव आ गए. ओपी प्रभारी ने बताया कि प्रेम प्रसंग के इस मामले में लड़की के पिता ने पुत्री के अगवा करने का मामला दर्ज कराया था.

- हैदराबाद ने निजी कंपनी में नौकरी करता था युवक.
- पड़ोस में रहने वाली लड़की से हुआ था प्यार.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  बासुदेवा पुलिस ने हैदराबाद पुलिस के साथ पवरपुर गांव मे छापेमारी कर एक प्रेमी जोड़े को बरामद किया. बाद में हैदराबाद पुलिस दोनों को अपने साथ ले गई. इसकी जानकारी देते हुए बासुदेवा पुलिस प्रभारी ददन राम ने कहा कि पवरपुर गांव निवासी राजेन्द्र राम का पुत्र सनोज राम हैदराबाद मे प्राइवेट कम्पनी में नौकरी करता था. जहां उसे अपने आवास के बगल में रहने वाली युवती से उसका इश्क हो गया.

दोनों का प्रेम प्रसंग इस कदर बढ़ा कि दोनों 12 मई को हैदराबाद से भगा कर पवरपुर गांव आ गए. ओपी प्रभारी ने बताया कि प्रेम प्रसंग के इस मामले में लड़की के पिता ने पुत्री के अगवा करने का मामला दर्ज कराया था. इसमें सनोज राम को नामजद किया था. इसको लेकर हैदराबाद पुलिस युवक-युवती की खोज में बासुदेवा पुलिस से सम्पर्क साधा. इसके बाद बासुदेवा पुलिस ने हैदराबाद पुलिस के साथ पवरपुर गांव में राजेन्द्र राम के घर छापेमारी कर युवक-युवती को बरामद कर लिया. युवक के पिता राजेन्द्र राम का कहना है कि उसके पुत्र ने बताया था कि युवती उसकी दोस्त है और वह यहां घूमने आई है. बासुदेवा पुलिस ने दोनों को हैदराबाद से आई पुलिस के हवाले कर दिया गया.











No comments