अशोक स्तंभ के प्रारूप के निर्माणाधीन ढांचे को किया ध्वस्त, बढ़ा तनाव ..
पवनी उच्च विद्यालय के बगल में स्थित बासुदेव सिंह की जमीन में अशोक स्तंभ का निर्माण कराया जा रहा था. दरअसल, यह जमीन वासुदेव सिंह ने संघ को अशोक स्तंभ बनाने के लिए दान में दी थी. बताया जा रहा है कि बाद में वासुदेव सिंह ने यह निर्णय लिया कि वह अशोक स्तंभ वहां नहीं बनने देंगे
- चौसा प्रखंड के पवनी गांव में बनाया जा रहा था स्तंभ.
- पहले दान दी जमीन, बाद में निर्माण कार्य को रोकने की कोशिश.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सम्राट अशोक की याद में चौसा प्रखंड के पवनी गाँव में बनाए जा रहे अशोक स्तंभ को तोड़े जाने का मामला सामने आया है. जिसके बाद से जमीन दाता एवं स्थानीय लोगों के बीच तनाव का माहौल कायम हो गया है.
मामले में मिली जानकारी के मुताबिक अशोक संघ पवनी के द्वारा पवनी उच्च विद्यालय के बगल में स्थित बासुदेव सिंह की जमीन में अशोक स्तंभ का निर्माण कराया जा रहा था. दरअसल, यह जमीन वासुदेव सिंह ने संघ को अशोक स्तंभ बनाने के लिए दान में दी थी. बताया जा रहा है कि बाद में वासुदेव सिंह ने यह निर्णय लिया कि वह अशोक स्तंभ वहां नहीं बनने देंगे. लेकिन, तब तक काफी निर्माण हो चुका था. इसी बीच शनिवार की शाम में बासुदेव सिंह द्वारा कथित रूप से अपने पुत्र के सहयोग से इस स्तंभ को तोड़ दिया गया. इस संदर्भ में शिकायतकर्ता अवध बिहारी सिंह तथा अन्य लोगों ने मुफ्फसिल थाने में दिए आवेदन में बताया है कि इस स्तंभ का निर्माण करने में चंदा इकट्ठा कर काफी पैसा खर्च किया जा चुका है. ऐसे में उनके द्वारा किया गया कार्य बिल्कुल गलत है. आवेदनकर्ताओं ने यह भी बताया है कि जमीन दान देने के बाद वासुदेव सिंह ने स्वयं उक्त स्थल का भूमि पूजन करा कर विधिवत निर्माण कार्य प्रारंभ कराया था. स्तंभ तोड़े जाने के बाद आपसी विवाद बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.
Post a Comment