Header Ads

वायु प्रदूषण को दूर करने को लेकर एनसीसी ने निकाली जागरूकता रैली ..

सभा को संबोधित करते हुए कर्नल एसके सिंह ने रैली में शामिल कैडेटों को वायु प्रदूषण के बारे में विस्तार से बताया तथा विद्यार्थियों से अनुरोध किया कि वह वायु प्रदूषण के संबंध में जनमानस के बीच में जागरूकता फैलाएं

 - कैडेटों ने दिया वायु प्रदूषण कम करने का संदेश.

- विद्यार्थियों ने किया नगर भ्रमण, जनमानस से की अपील.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आज के परिवेश में बढ़ते वायु प्रदूषण को कम करने को लेकर लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से 30 बिहार बटालियन एनसीसी के द्वारा एक जागरूकता रैली निकाली गई. रैली को कर्नल एसके सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. रैली में शामिल कैडेटों ने हाथों में अलग-अलग तरह के जागरूकता स्लोगन लिखी हुई तख्तियां ली हुई थी. रैली एनसीसी कार्यालय से निकलकर मॉडल थाना, ज्योति प्रकाश चौक, अंबेडकर चौक, रेलवे स्टेशन होते हुए पुनः एनसीसी कार्यालय में वापस पहुंचकर सभा में तब्दील हो गयी. सभा को संबोधित करते हुए कर्नल एसके सिंह ने रैली में शामिल कैडेटों को वायु प्रदूषण के बारे में विस्तार से बताया तथा विद्यार्थियों से अनुरोध किया कि वह वायु प्रदूषण के संबंध में जनमानस के बीच में जागरूकता फैलाएं. सूबेदार एन.के. मिश्रा, हवलदार कुबेर सिंह यादव, हवलदार आर.के. त्रिपाठी के साथ साथ सभी पीआईए स्टॉफ ने रैली में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.










No comments