अश्विनी चौबे की हुई जीत, औपचारिक घोषणा बाकी ..
एनडीए कार्यकर्ताओं में उल्लास का माहौल है. सभी सड़कों पर उतरकर जश्न मना रहे हैं. ज्योति प्रकाश चौक पर भाजपा नेता श्याम लाल कुशवाहा तथा पूर्व चेयरमैन मीना सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ जमकर जश्न मनाया सभी कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों पर नाचते गाते तथा अबीर गुलाल उड़ाते नजर आए.
- कार्यकर्ताओं में उल्लास पटाखे फोड़ कर तथा मिठाईयां बांटकर मना रहे हैं खुशी.
- एक लाख से ज्यादा रहेगा जीत का अंतर.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मतगणना लगातार हो रही है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन प्रत्याशी अश्विनी कुमार चौबे अजीत अब तय हो गई है कुल 852135 मतों की गिनती हो गई है जिसमें अश्विनी चौबे को 397025 तथा महागठबंधन प्रत्याशी जगदानंद सिंह को 295351 वोट मिले हैं इस प्रकार यह तो स्पष्ट हो गया है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एक बार फिर बक्सर किसी पर विजय हासिल करने जा रहा है. महागठबंधन प्रत्याशी जगदानंद सिंह शुरुआत से लेकर अब तक दूसरे स्थान पर ही बने हुए हैं. अब तक मिले परिणामों के मुताबिक तीसरे स्थान पर बहुजन समाज पार्टी को 67393 वोट प्राप्त हुए हैं. जनतांत्रिक विकास पार्टी के अनिल कुमार को 8293 वोट मिले हैं जबकि रामचंद्र यादव को 9045 वोट मिले हैं. नोटा को वोट देने वाले लोगों में तकरीबन 12 हज़ार लोग शामिल हैं. माना जा रहा है कि शीघ्र ही परिणाम स्पष्ट हो जाएंगे. हालांकि अब केवल औपचारिक घोषणा बाकी दिख रही है. परिणामों से स्पष्ट हो चुका है कि अबकी बार एक बार फिर अश्विनी चौबे बक्सर के सांसद बनने जा रहे हैं. अश्विनी चौबे के लगातार बढ़त से एनडीए कार्यकर्ताओं में उल्लास का माहौल है. सभी सड़कों पर उतरकर जश्न मना रहे हैं. ज्योति प्रकाश चौक पर भाजपा नेता श्याम लाल कुशवाहा तथा पूर्व चेयरमैन मीना सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ जमकर जश्न मनाया सभी कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों पर नाचते गाते तथा अबीर गुलाल उड़ाते नजर आए.
Post a Comment