डेढ़ लाख से ज्यादा मतों का इजाफा भी नहीं दिला पाया बिजुलिया बाबा को जीत ..
ऐसे में जदयू विधायक ददन पहलवान के खुलकर अश्विनी चौबे के चुनाव प्रचार में उतरने का सीधा लाभ उन्हें मिला. जिसके कारण पहलवान के वोटरों में भी अब कोई संशय नहीं रहा
- पिछले चुनाव से मिले हैं 1 लाख 68 हज़ार 770 ज्यादा मत.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के बाद सुनिश्चित हुई जीत.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित हो चुके हैं. अबकी बार 1,17,609 मतों से से एनडीए प्रत्याशी अश्विनी कुमार चौबे जीत हासिल कर चुके हैं. उन्हें जहां 4,73,053 मत प्राप्त हुए हैं, वहीं दूसरे स्थान पर रहने वाले जगदानंद सिंह को 3,55,444 मत प्राप्त हुए हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में जगदानंद सिंह को 1 लाख 86 हज़ार 664 मत मिले थे. इस प्रकार अबकी बार 1 लाख 68 हज़ार 770 मतों का इजाफा करने के बावजूद जगदानंद सिंह जीत को हासिल नहीं कर पाए. राजनीतिक विशेषज्ञों की माने तो आंतरिक कलह के कारण भाजपा को काफी नुकसान हो रहा था. ऐसे में जदयू विधायक ददन पहलवान के खुलकर अश्विनी चौबे के चुनाव प्रचार में उतरने का सीधा लाभ उन्हें मिला. जिसके कारण पहलवान के वोटरों में भी अब कोई संशय नहीं रहा.
प्रधानमंत्री की सभा से जीत पर लगी मुहर:
बताया जा रहा है कि मतगणना से महज 5 दिन पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा ने जीत को सुनिश्चित कर दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह कहना कि "राष्ट्र के नाम पर दिया गया एक-एक वोट सीधा मोदी के खाते में जायेगा", लोगों के दिल पर लगा. जिसके बाद देश की मजबूती के लिए मतदाताओं ने जाति धर्म संप्रदाय सबसे ऊपर उठकर नरेंद्र मोदी का हाथ मजबूत किया तथा अश्विनी चौबे के पक्ष में जमकर मतदान किया. जिसका प्रमाण अश्विनी चौबे की जीत के रूप में सामने है.
Post a Comment