Header Ads

लक्ष्य डांस एकेडमी, "समर कैंप सीजन-4"का कल से होगा शुभारंभ ..

कैंप की शुरुआत गुरुवार सुबह 9:00 बजे से डांस एकेडमी के पुराना थाना रोड स्थित स्टूडियो में शुरू होगी. उन्होंने बताया कि 1 महीने तक चलने वाले इस कैंप की समाप्ति के पश्चात बच्चों की परीक्षा लेने के उपरांत उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा. 

- नृत्य, गायन, वादन तथा अन्य कलाओं को सीखेंगे बच्चे.
- 1 माह तक चलेगा समर कैंप फिर होगी प्रतियोगिता.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लक्ष्य डांस एकेडमी के द्वारा नगर में समर कैंप सीजन-4 का आयोजन किया जा रहा है. जानकारी देते हुए एकेडमी के संचालक आशीष कुमार साहनी उर्फ हीरो जैक्सन ने बताया कि समर कैंप में डांसिंग, सिंगिंग, पेंटिंग एवं गिटार का प्रशिक्षण दिया जाएगा. कैंप की शुरुआत गुरुवार सुबह 9:00 बजे से डांस एकेडमी के पुराना थाना रोड स्थित स्टूडियो में शुरू होगी. उन्होंने बताया कि 1 महीने तक चलने वाले इस कैंप की समाप्ति के पश्चात बच्चों की परीक्षा लेने के उपरांत उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा. गर्मियों की छुट्टी में  बच्चों को  ज्ञानार्जन के अतिरिक्त  अपनी अन्य खूबियों को निखारने का मौका कैंप के द्वारा दिया जाता है. हीरो जैक्सन ने लोगों से अपील की है कि वे समर कैंप में अपने बच्चों की सहभागिता सुनिश्चित कराएं जिससे कि उनका उत्तरोत्तर विकास हो सके.










No comments