Header Ads

सेंट्रल जेल में छापेमारी, कुख्यातों के वार्ड समेत सभी वार्डों की सघन तलाशी..

आरा जेल में छापेमारी के दौरान मोबाइल, चार्जर, स्क्रू ड्राइवर, चिलम, छोटी कैंची, और तार को पीटकर बनाया हथियार बरामद हुआ है. वहीं जहानाबाद जेल में भी मोबाइल, चाक़ू, चार्जर, खैनी व अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं

- डीएम एसपी कर रहे हैं अभियान का नेतृत्व.

- कई थानों की पुलिस कर रही एक-एक वार्ड की तलाशी.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कारा महानिदेशक के निर्देशानुसार  बक्सर केंद्रीय कारा समेत उत्तर बिहार के कई जेलों में गुरुवार की सुबह छापेमारी की गई. इस दौरान कैदियों में हड़कंप रहा. बक्सर में छापेमारी सुबह करीब साढ़े 10 बजे से शुरू की गई. हालांकि, अन्य जगहों पर सुबह 8 बजे से छापेमारी शुरु हो गयी थी. छापेमारी के दौरान कुख्यात बंदियों के सेल समेत सभी वार्डों  की सघन तलाशी ली जा रही है. छापेमारी का नेतृत्व जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह व एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा कर रहे हैं. इस दौरान एसडीएम, डीएसपी समेत अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भी सक्रिय हैं.  

छापेमारी के दौरान कई थानों की पुलिस केंद्रीय कारा के वार्डाे की जांच में जुटी हुई है. यहां बता दें कि जेल मे जहां आरा बम कांड का आरोपी लंबू शर्मा  समेत कई कुख्यात बंद हैं. वहीं जेल से मोबाइल के माध्यम से विभिन्न अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने जेल से रंगदारी की मांगने जैसी बातें सामने आते रहती हैं. इसके अतिरिक्त जेल में कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए जाने को लेकर प्रशासन समय समय पर इस तरफ के अभियान चलाता रहता है. समाचार लिखे जाने तक छापेमारी अभियान जारी है.
आरा जेल में छापेमारी के दौरान मोबाइल, चार्जर, स्क्रू ड्राइवर, चिलम, छोटी कैंची, और तार को पीटकर बनाया हथियार बरामद हुआ है. वहीं जहानाबाद जेल में भी मोबाइल, चाक़ू, चार्जर, खैनी व अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं. भभुआ जेल से चाकू, बीड़ी, सिगरेट व अन्य आपत्तिजनक चीजे बरामद की गईं हैं.










No comments