Header Ads

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त, दो घायल ..

जैसे ही उनकी स्कॉर्पियो एलआईसी बिल्डिंग के समक्ष पहुंची गाड़ी चला रहे अखिलेश सिंह की आंख झपक गई. गाड़ी अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे में टक्कर मारते तथा पलटते हुए सड़क के समीप बने गड्ढे में जा गिरी. इस घटना में दोनों सवारों को चोटे लगी है

- शादी समारोह से वाराणसी लौट रहे थे दोनों.

- डुमराँव प्रखंड कार्यालय के समीप हुई दुर्घटना.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डुमराँव ब्लॉक कार्यालय के समीप एलआईसी बिल्डिंग के सामने एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटना में स्कॉर्पियो सवार महिला और पुरुष घायल हो गए. घटना सुबह तकरीबन 10:00 बजे की है. 

इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक वाराणसी के रहने वाले अखिलेश सिंह (55 वर्ष) एवं बिंदु देवी (65 वर्ष) गंगौली के समीप किसी शादी समारोह में भाग लेने के लिए पहुंचे थे, जहां से शादी समारोह में शामिल होकर वह वापस वाराणसी लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि जैसे ही उनकी स्कॉर्पियो एलआईसी बिल्डिंग के समक्ष पहुंची गाड़ी चला रहे अखिलेश सिंह की आंख झपक गई. गाड़ी अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे में टक्कर मारते तथा पलटते हुए सड़क के समीप बने गड्ढे में जा गिरी. इस घटना में दोनों सवारों को चोटे लगी है. हालांकि, उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है.










No comments