Header Ads

वीडियो: केंद्रीय कारा में छापेमारी गांजा बरामद, प्रशासन ने पूर्ण रूप से बंद किया जेल का एक द्वार ..

अब केवल सदर अस्पताल के बगल के रास्ते से ही जेल में प्रवेश किया जा सकता है. साथ ही साथ उन्होंने बताया कि जेल की सुरक्षा को और भी दुरुस्त बनाने के लिए मुख्य द्वार के पास सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि  कागज पर लिखे मिले मोबाइल नंबरों की जांच कराई जा रही है

- सादे कागज पर लिखे मिले हैं मोबाइल नंबर, करायी जा रही जाँच.

- जेल में बंद हैं कई कुख्यात, बढ़ाई गई है सुरक्षा.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कारा महानिदेशक के निर्देशानुसार बिहार के सभी जिलों में एक चलाए गए सघन छापेमारी अभियान के तहत जेल के प्रत्येक वार्ड की सघन तलाशी ली गई. जेल में बंद कुख्यात लंबू शर्मा तथा प्रमोद सिंह के वार्ड की भी तलाशी ली गई. तकरीबन 2 घंटे चले सघन तलाशी अभियान में कारा परिसर में फेंके गए दो पुड़िया गांजा के साथ-साथ खैनी एवं खैनी की डिबिया तथा सादे कागज पर लिखे कुछ मोबाइल नंबर मिले हैं. मामले में जिलाधिकारी के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है. 

जेल की सुरक्षा के मद्देनजर पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया एक द्वार:

जिलाधिकारी ने बताया कि पिछले दिनों जेल में हुई फायरिंग की घटना के बाद जेल के उत्तरी दरवाजे को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि आम तौर पर उस दरवाजे का प्रयोग स्थानीय लोगों द्वारा ही आवागमन के लिए किया जाता था. लेकिन, अब उधर से आना-जाना प्रतिबंधित कर दिया गया है. अब केवल सदर अस्पताल के बगल के रास्ते से ही जेल में प्रवेश किया जा सकता है. साथ ही साथ उन्होंने बताया कि जेल की सुरक्षा को और भी दुरुस्त बनाने के लिए मुख्य द्वार के पास सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि  कागज पर लिखे मिले मोबाइल नंबरों की जांच कराई जा रही है.दूसरी तरफ पत्रकारों से बात करते हुए एसपी ने बताया कि चुनावी कार्यों के बाद सभी पुलिसकर्मी वापस आ चुके हैं. जिसके बाद जेल की सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है. 


बता दें, कि जेल में गांजे की बरामदगी का कोई नया मामला नहीं है. सूत्रों द्वारा बताया जाता है कि मुलाकाती तथा जेल के कुछ कर्मियों की मिलीभगत से जेल में गाँजा पहुंचाया जाता है. पिछले फरवरी माह में जेल में गाँजा पहुंचाने के आरोप में बाबा नगर के रहने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया गया था.

देखें वीडियो: 










No comments