Header Ads

पुष्पा कुमारी ने ली सशक्त स्थाई समिति सदस्य पद की शपथ ..

अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत के क्रम में पुष्पा कुमारी ने बताया कि आम जनमानस की समस्याओं को लेकर सक्रियता से कार्य करेंगी. साथ ही साथ स्थाई समिति के सदस्य होने के कारण वह जन कल्याण के कार्यों में तेजी लाने का प्रयास करेंगी.

- नया बाजार वार्ड संख्या 6 की पार्षद हैं पुष्पा कुमारी.
- गुरुवार को ली पद तथा गोपनीयता की शपथ.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर परिषद की सशक्त स्थाई समिति के सदस्य मीरा शर्मा के निधन के पश्चात खाली चल रहे पद पर नगर परिषद की वार्ड संख्या 6 की पार्षद पुष्पा कुमारी का मनोनयन होने के पश्चात उनका का शपथ ग्रहण कराया गया. अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत के क्रम में पुष्पा कुमारी ने बताया कि आम जनमानस की समस्याओं को लेकर सक्रियता से कार्य करेंगी. साथ ही साथ स्थाई समिति के सदस्य होने के कारण वह जन कल्याण के कार्यों में तेजी लाने का प्रयास करेंगी.

बता दें कि पुष्पा कुमारी नया बाजार के वार्ड संख्या 6 की वार्ड पार्षद हैं जो कि सदैव जनसमस्याओं के निराकरण के लिए तत्पर रहती हैं.










No comments