बड़ी खबर: गायब हुआ प्रशिक्षु दारोगा, परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका ..
उनके मोबाइल नंबर पर भी संपर्क करने का प्रयास किया गया तो मोबाइल नंबर बंद बता रहा था. परिजनों ने बताया कि वह सुबह 6 बजे घर से निकले थे बाद में परिजनों द्वारा मामले में अजय के लापता होने के संबंध में एक आवेदन थाने में दिया गया. हालांकि, परिजनों ने आशंका जताई कि अजय का अपहरण कर लिया गया है.
- नगर थाने में पदस्थापित है प्रशिक्षु दारोगा अजय कुमार.
- एसडीपीओ ने कहा कि जा रही मामले की जांच, अपहरण की आशंका से किया इनकार.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आम लोगों के अपहरण के बाद तो आमतौर पर सुनने को मिल ही जाती है, पर जब किसी दारोगा का अपहरण कर लिया जाए तो यह अपने आप में एक बहुत गंभीर बात है. इस तरह का एक मामला नगर थाना क्षेत्र में आया हुआ है, जहां प्रशिक्षु दरोगा के अपहरण कर लिए जाने के बाद परिजनों द्वारा कही जा रही है. परिजनों ने मामले में दारोगा के लापता होने कि सूचना नगर थाने को दी है, जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इस बाबत मिली जानकारी के मुताबिक मूल रूप से इटाढ़ी थाना क्षेत्र के सीधा बांध तथा वर्तमान में नगर थाना क्षेत्र के धोबी घाट गली नंबर 4 के रहने वाले राज नारायण सिंह के 27 वर्षीय पुत्र अजय कुमार बतौर प्रशिक्षु दरोगा नगर थाने में पदस्थापित हैं. बताया जा रहा है कि सुबह 6 बजे वह घर से ड्यूटी पर जाने के लिए निकले लेकिन थाने में नहीं पहुँचे. जिसके बाद थाने से दारोगा के घर वालों को फोन कर यह पूछा गया कि वह बिना बताए कहां है? उनके मोबाइल नंबर पर भी संपर्क करने का प्रयास किया गया तो मोबाइल नंबर बंद बता रहा था. परिजनों ने बताया कि वह सुबह 6 बजे घर से निकले थे बाद में परिजनों द्वारा मामले में अजय के लापता होने के संबंध में एक आवेदन थाने में दिया गया. हालांकि, परिजनों ने आशंका जताई कि अजय का अपहरण कर लिया गया है.
मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि प्रशिक्षु दारोगा ड्यूटी पर नहीं पहुंचे हैं. परिजनों द्वारा अपहरण की आशंका जताई जा रही है, लेकिन इस तरह की कोई बात प्रतीत नहीं हो रही है. क्योंकि, अगर अपहरण हुआ होता तो फिरौती संबंधी कॉल परिजनों को जरूर आया होता. उन्होंने बताया कि अगर प्रशिक्षु दारोगा बिना बताए स्वयं ही कहीं चले गए हैं तो यह अनुशासनहीनता माना जाएगा और इसको लेकर उन पर कार्यवाही की गाज भी गिर सकती है.
Post a Comment