पाँच रुपये के फेवीक्विक के सहारे चार लाख से ज्यादा की संपत्ति लेकर गायब हुआ शातिर चोर ..
बयान के अनुसार वह अपने बीवी बच्चों के साथ अपने गांव कनौली से मैजिक सवारी गाड़ी द्वारा नगर के मुसाफिरगंज स्थित अस्थाई आवास पर आ आ रहे थे. वाहन के बक्सर पहुंचने पर जैसे ही उसने अपना बैग लिया तो एक जगह से बैग पर निशान दिखाई दिया.
- राजपुर से बक्सर आ रहे व्यक्ति के बैग से हुई चोरी.
- ब्लेड से काटकर निकाल लिए पैसे व गहने, फिर फेवीक्विक से चिपकाया.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजपुर से बक्सर सवारी गाड़ी से आने के दौरान एक व्यक्ति का बैग काटकर चार लाख रुपये के जेवरात चोरी का मामला सामने आया है. चोरों ने बड़े ही शातिराना तरीके से बैग से पैसे निकाल कर उसे फेवीक्विक से चिपका दिया था. इस मामले में पीड़ित द्वारा नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें अज्ञात के खिलाफ चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई.
इस संदर्भ में पीड़ित राजपुर के कनौली निवासी संतोष कुमार सिंह द्वारा दर्ज बयान के अनुसार वह अपने बीवी बच्चों के साथ अपने गांव कनौली से मैजिक सवारी गाड़ी द्वारा नगर के मुसाफिरगंज स्थित अस्थाई आवास पर आ आ रहे थे. वाहन के बक्सर पहुंचने पर जैसे ही उसने अपना बैग लिया तो एक जगह से बैग पर निशान दिखाई दिया. खोलकर देखने पर पता चला कि बैग के अंदर रखे लगभग चार लाख रुपये के जेवरात समेत 20 हजार नकदी की चोरी कर ली गई है. उसने बताया कि बैंक से पैसे तथा जेवरात निकालने के बाद उसे फेवीक्विक से पुनः वैसे ही चिपका दिया गया था. मामले में पुलिस जांच में जुट गई है.
Post a Comment