बक्सर में खुला एसके फर्नीचर मॉल, एक ही छत के नीचे फर्नीचर संबंधी सभी जरूरतें होंगी पूरी ..
मॉल का उद्घाटन सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी के द्वारा किया गया.संस्था के निदेशक डॉ श्रवण कुमार तिवारी ने बताया कि इस फर्नीचर मॉल के द्वारा नीलकमल फर्नीचर के पलंग, सोफा, डाइनिंग टेबल, आलमीरा समेत अन्य उत्पादों की उपलब्धता एक छत के नीचे ही लोगों को करायी जाएगी
- नीलकमqल फर्नीचर के अधिकृत विक्रेता है एस.के. ट्रेडर्स.
- ग्राहकों को मिल रही है आकर्षक छूट, उपलब्ध कराई जाएगी फाइनेंस सुविधा.
बक्सर: बेहतरीन फर्नीचर अब लोगों के जरूरत बन गया है. हर व्यक्ति अपने बेडरूम से लेकर डायनिंग हॉल तक खूबसूरत फर्नीचर का इस्तेमाल करना चाहता है. हालांकि, बक्सर में लोगों की यह चाहत पूरी नहीं हो पाती. मजबूरन लोगों को फर्नीचर की खरीदारी के लिए पटना तथा बनारस जाना पड़ता है.
ऐसे में तकरीबन 15 वर्षों से नीलकमल फर्नीचर के अधिकृत थोक विक्रेता के रूप में प्लास्टिक फर्नीचर समेत अलमीरा तथा अन्य प्रोडक्ट्स बक्सर के लोगों को उपलब्ध कराने वाले एस.के. ट्रेडर्स के द्वारा अम्बेडकर चौक के समीप अपने नए प्रतिष्ठान इसके फर्नीचर मॉल का उद्घाटन किया गया.मॉल का उद्घाटन सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी के द्वारा किया गया. मौके पर बक्सर के राजनीतिक दलों के नेताओं, समाजसेवियों, प्रबुद्ध जनों एवं पदाधिकारियों के साथ-साथ आम जनमानस मौजूद रहे.
जानकारी देते हुए संस्था के निदेशक डॉ श्रवण कुमार तिवारी ने बताया कि इस फर्नीचर मॉल के द्वारा नीलकमल फर्नीचर के पलंग, सोफा, डाइनिंग टेबल, आलमीरा समेत अन्य उत्पादों की उपलब्धता एक छत के नीचे ही लोगों को करायी जाएगी. साथ ही साथ ग्राहकों को खरीदारी पर विशेष छूट प्रदान करते हुए उन्हें पटना तथा बनारस की दर पर विश्वस्तरीय गुणवत्ता युक्त नीलकमल फर्नीचर उपलब्ध कराए जाएंगे. उन्होंने बताया कि फर्नीचर मॉल में ग्राहकों को फाइनेंस की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही साथ विभिन्न उत्पादों पर 1 साल से लेकर 5 साल तक की गारंटी भी दी जाएगी.
Post a Comment