बिहार स्टेट अंडर 25 चेस चैंपियनशिप 29 जून से बक्सर में, आवेदन आमंत्रित ..
इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए बिहार के किसी भी जिले के रजिस्टर्ड खिलाड़ी आवेदन कर सकते हैं. प्रत्येक खेल 60 मिनट का होगा. इसमें प्रतिभागी बनने के लिए 20 जून 2019 की संध्या 6 बजे तक आवेदन किया जा सकता है. प्रतिभागियों को बतौर एंट्री फीस 400रुपये देने होंगे
- 20 जून तक बिना विलम्ब शुल्क करें आवेदन.
- किसी जिले के प्रतिभागी हो सकते हैं शामिल.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार स्टेट अंडर 25 चेस्ट चैंपियनशिप 2019 का आयोजन बक्सर ने किया जाएगा. यह आयोजन 29 जून से 2 जुलाई तक चलेगा. जानकारी देते हुए बक्सर जिला शतरंज एसोसिएशन के अध्यक्ष सलिल कुमार ने बताया कि आयोजन 1 जून से ही होना था लेकिन प्रायोजक नहीं मिलने के कारण इसे आगे बढ़ा दिया गया. इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए बिहार के किसी भी जिले के रजिस्टर्ड खिलाड़ी आवेदन कर सकते हैं. प्रत्येक खेल 60 मिनट का होगा. इसमें प्रतिभागी बनने के लिए 20 जून 2019 की संध्या 6 बजे तक आवेदन किया जा सकता है. प्रतिभागियों को बतौर एंट्री फीस 400रुपये देने होंगे. 20 जून के बाद अगर कोई प्रतिभागी प्रतियोगिता में शामिल होना चाहता है तो उसे 100 रुपये अतिरिक्त शुल्क देकर 25 जून तक आवेदन करने का मौका मिल जाएगा.
उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए एसोसिएशन की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले प्रतिभागी को 3 हज़ार रुपये, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 2 हज़ार रुपये, तृतीय पुरस्कार के रूप में 15 सौ रुपये, चतुर्थ पुरस्कार के रूप में 1 हज़ार रुपये, पांचवे पुरस्कार के लिए 8 सौ रुपये, छठवें पुरस्कार के लिए 7 सौ रुपये, और सातवें तथा आठवें पुरस्कार के लिए 5 सौ रुपये प्रदान किए जाएंगे.
Post a Comment