Header Ads

दावत-ए-इफ्तार में शामिल हुए आम व खास ..

सचिव साबित रोहतासवी ने बताया कि फातमी ने कहा कि इंसान की तरबीयत और पाकीजगी के लिए अल्लाह ने रमजान बनाया है और यही माह-ए-रमजान की खासियत भी है. उन्होंने कहा कि रमजान के महीने में अल्लाह की रहमतें रोजेदारों पर होती है

- साबित खिदमत फाउंडेशन के द्वारा आयोजित था कार्यक्रम

- सचिव ने कहा- अपने प्यारे बंदों को पाक साफ कर देता है रमजान. 


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रमजान शरीफ के मुबारक के मौके पर रविवार को साबित खिदमत फाउंडेशन की ओर से दावत-ए-इफ्तार का भव्य आयोजन किया गया. संस्था के सचिव साबित रोहतासवी की अध्यक्षता में चीनी मिल स्थित संस्था के प्रधान कार्यालय माँ तालीमी मरकज यतीम खाने  के प्रांगण में में आयोजित दावत-ए-इफ्तार में रोजेदारों तथा बक्सर के आम व खास लोगों तथा साबित ख़िदमत अस्पताल के मरीजों के परिजनों ने शिरकत कर रमजान के फजीलत पर चर्चा की. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सदर अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय एसडीपीओ सतीश कुमार, डॉ सी एम सिंह, डॉ. महेंद्र प्रसाद, डॉ. वी.के सिंह, प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर, समाजसेवी नंद कुमार तिवारी, रालोसपा के प्रदेश महासचिव नियामतुल्लाह फरीदी, पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष रामनाथ सिंह, लता श्रीवास्तव, नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, एसआई असलम शेर अंसारी, एसआई नीतू प्रिया, समाजसेवी निसार अहमद, समाजसेवी हामिद रजा, डॉ.डी.आलम, चुन्नू प्रधान, अतुल पांडेय मौजूद रहे.

इस दौरान समाजसेवी तथा संस्था के सचिव साबित रोहतासवी ने बताया कि फातमी ने कहा कि इंसान की तरबीयत और पाकीजगी के लिए अल्लाह ने रमजान बनाया है और यही माह-ए-रमजान की खासियत भी है. उन्होंने कहा कि रमजान के महीने में अल्लाह की रहमतें रोजेदारों पर होती है. वह अपने कर्म से प्यारे बंदों को पाक साफ कर देती हैं. 

मौके पर हामिद रजा, मुर्शीद आलम, शाहिद रजा, मो. अख्तर, मो. जावेद, रवि,  मो. शाकिर ने रोजेदारों तथा मेहमानों का स्वागत किया.









No comments