Header Ads

डीआरएम ने किया विंडो इंस्पेक्शन ..

दानापुर मंडल के अंतर्गत  विभिन्न स्टेशनों के अलावा बक्सर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते हुए दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक ट्रैक का निरीक्षण किया. जिसके लिए सुबह 10:00 बजे ही वह दानापुर से निकल गए थे सुबह लगभग साढ़े 11 बजे हिमगिरी एक्सप्रेस बक्सर पहुंची. डीआरएम ने टे्रन में बैठे बैठे ही खिड़की से निरीक्षण किया

- संरक्षा तथा सुरक्षा को लेकर दिए व्यापक निर्देश.

- डीआरएम के आगमन को लेकर सतर्क रहें रेलकर्मी.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दानापुर- पं.दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर ट्रैक पर आए दिन आ रही खराबियों के मद्देनजर दानापुर मंडल के डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर ने रविवार को हिमगिरी एक्सप्रेस ट्रेन से विंडो इंस्पेक्शन करते हुए रेलवे ट्रैक और सेफ्टी का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा और संरक्षा के लिहाज से रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया एवं  मातहतों का आवश्यक निर्देश दिए.

डीआरएम के निरीक्षण को लेकर सतर्क रहे रेलकर्मी:

कई स्टेशनों पर डीआरएम की ट्रेन के खड़ी होने पर अधिकारी बेहद सतर्क रहे.  डीआरएम को विंडो इंस्पेक्शन के दौरान दानापुर मंडल के अंतर्गत  विभिन्न स्टेशनों के अलावा बक्सर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते हुए दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक ट्रैक का निरीक्षण किया. जिसके लिए सुबह 10:00 बजे ही वह दानापुर से निकल गए थे सुबह लगभग साढ़े 11 बजे हिमगिरी एक्सप्रेस बक्सर पहुंची. डीआरएम ने टे्रन में बैठे बैठे ही खिड़की से निरीक्षण किया. डीआरएम को विंडो इंस्पेक्शन ही करना था  लेकिन फिर भी उनके आने की सूचना पर रेलवे के सभी कर्मी डे्रस में दिखाई दिए.

अधिकारियों को ट्रैक की सुरक्षा और साफ-सफाई से संबंधित दिए कड़े निर्देश:

उन्होंने कर्मचारियों को ट्रैक की सुरक्षा को लेकर कड़े निर्देश दिए. साथ ही पटरियों के अगल बगल साफ-सफाई के लिए निर्देश दिए. दिशानिर्देश देते हुए वह बक्सर स्टेशन से रवाना हो गए.  डीआरएम दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक गए. डीआरएम के साथ सभी विभागों के एचओडी भी रहे.









No comments