Header Ads

हथियार के बल पर गैस वेंडर से 18 हजार की लूट, मामला दर्ज ..

दोपहर करीब 3:30 बजे अपने एजेंसी की तरफ़ लौट रहे थे. इसी बीच शिक्षक कॉलोनी में एक बाइक पर सवार तीन अपराधी आए और अरुण कुमार को रोका. इसके बाद अपराधियों ने अरुण कुमार हथियार दिखाकर पैसे की मांग करने लगे. जब अरूण कुमार ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उसके साथ मारपीट की और पॉकेट में रखे करीब 18 हजार रुपये निकाल लिए

- भारत गैस एजेंसी का वेंडर है अरुण. 

- शिक्षक कॉलोनी में हथियार बंद अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गैस वेंडर से हथियार के बल पर 18 हजार लूट का मामला प्रकाश में आया है. वेंडर के बयान पर तीन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर इलाके को सील कर छापेमारी कर रही है. बताया जाता है कि भारत गैस एजेंसी में कार्यरत गैस वेंडर अरूण कुमार रविवार को चरित्रवन में गैस डिलीवरी करता है. दो ठेला गैस बेचने के बाद वह दोपहर करीब 3:30 बजे अपने एजेंसी की तरफ़ लौट रहे थे. इसी बीच शिक्षक कॉलोनी में एक बाइक पर सवार तीन अपराधी आए और अरुण कुमार को रोका. इसके बाद अपराधियों ने अरुण कुमार हथियार दिखाकर पैसे की मांग करने लगे. जब अरूण कुमार ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उसके साथ मारपीट की और पॉकेट में रखे करीब 18 हजार रुपये निकाल लिए. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए भागने में सफल रहे.

हैरान-परेशान वेंडर ने इसकी जानकारी अपने मैनेजर को दी. जिसके बाद यह सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस ने इलाके को सील कर छापेमारी शुरू कर दी. अरुण कुमार के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. पुलिस मामला दर्ज करते ही मामले की जांच में जुट गई. उधर हर बार की तरह इस बार भी पुलिस द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की की जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि मामले का शीघ्र खुलासा कर लिया जाएगा.









No comments