44 को दिया गया हेपटाइटिस-बी टीके का दूसरा डोज़ ..
उन्होंने बताया कि साबित खिदमत फाउंडेशन की स्थापना का उद्देश्य ही गरीबों तथा जरूरतमंदों की सेवा करना है. यह उद्देश्य सदैव ही पूरा किया जाता रहेगा. डॉ. दिलशाद ने कहा कि फॉउंडेशन ने संकल्प के साथ यह निश्चय किया है कि इस जानलेवा बीमारी को हर हाल में जिले से दूर करना है
- साबित ख़िदमद फॉउंडेशन ने लगाया निशुल्क हेपटाइटिस-बी टीकाकरण अभियान
- चीनी मिल स्थित प्रधान कार्यालय में आयोजित था कार्यक्रम.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सामाजिक कार्यों में अग्रणी संस्था साबित खिदमत फाउंडेशन अस्पताल के द्वारा चीनी मिल स्थित फाउंडेशन के प्रधान कार्यालय, "माँ तालिमी मरकज" यतीमखाने में हेपेटाइटिस-बी का मुफ्त टीकाकरण अभियान का दूसरा शिविर आयोजित हुआ. टीकाकरण शिविर का उद्घाटन संस्था के सचिव साबित रोहतासवी ने किया. उन्होंने कहा कि तीन चरणों में आयोजित हेपेटाइटिस बी का निःशुल्क टीकाकरण ऐसे लोगों के लिए महत्वपूर्ण है जो इसका महंगा इलाज नहीं करा सकते. उन्होंने बताया कि पिछले 2 जून को टीका दिया गया था अब आगामी 2 नवंबर को एक बार फिर टीकाकरण किया जाएगा. ताकि, लोगों को इसका भरपूर लाभ मिल सके. संस्था के संस्थापक डॉ. दिलशाद आलम ने कहा कि इस प्रकार का कार्यक्रम फाउंडेशन के द्वारा हमेशा चलाया जाता रहेगा. उन्होंने बताया कि साबित खिदमत फाउंडेशन की स्थापना का उद्देश्य ही गरीबों तथा जरूरतमंदों की सेवा करना है. यह उद्देश्य सदैव ही पूरा किया जाता रहेगा. डॉ. दिलशाद ने कहा कि फॉउंडेशन ने संकल्प के साथ यह निश्चय किया है कि इस जानलेवा बीमारी को हर हाल में जिले से दूर करना है. उन्होंने बताया कि इस शिविर में 44 लोगों को टीके दिए गए हैं.
मौके पर डॉ. वी.के. सिंह, डॉ. वी कुमार, डॉ. ख़ालिद रज़ा, मुर्शीद आलम, मो.शाकिर, मो. हामिद रजा, शाहिद रज़ा, बेबी, अख्तर, जावेद, रवि समेत कई लोग मौजूद थे.
Post a Comment