बहन से मिलने जा रहे थे बाइक सवार युवक, सड़क दुर्घटना में तीन घायल ..
तीनों अपाचे मोटरसाइकिल से जा रहे थे, इसी बीच कमरपुर रेलवे क्रॉसिंग के समय उनकी तेज रफ्तार बाइक का संतुलन बिगड़ने के कारण उनकी किसी पेड़ से जबरदस्त टक्कर हो गई. इस टक्कर में तीनों को सिर में गंभीर चोटें आई हैं
- मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कमरपुर में हुआ हादसा.
- गंभीर स्थिति में तीनों को किया गया वाराणसी रेफर.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कमरपुर गांव के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में बक्सर सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां से तीनों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया. घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक नगर थाना क्षेत्र के वनशप्ति नगर के निवासी तथा मूल रूप से राजपुर थाना क्षेत्र के तियरा के रहने वाले संदीप कुमार राय (14 वर्ष) तथा दीपक कुमार राय (18 वर्ष) दोनों पिता- अनिल राय अपनी बहन के ससुराल में उससे मिलने के लिए मिल्की गांव जा रहे थे. दोनों के साथ उन्हीं के मोहल्ले के कृपा शंकर तिवारी का पुत्र विवेकानंद तिवारी (14 वर्ष) भी एक ही मोटरसाइकिल पर सवार था. तीनों अपाचे मोटरसाइकिल से जा रहे थे, इसी बीच कमरपुर रेलवे क्रॉसिंग के समय उनकी तेज रफ्तार बाइक का संतुलन बिगड़ने के कारण उनकी किसी पेड़ से जबरदस्त टक्कर हो गई. इस टक्कर में तीनों को सिर में गंभीर चोटें आई हैं. स्थानीय निवासी लोगों की मदद से उन्हें आनन-फानन में निजी चिकित्सा केंद्र तथा फिर सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां से तीनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया. इलाज कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि तीनों को सिर में गहरी चोट लगी लगी हैं तथा उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
Post a Comment