Header Ads

पति के साथ इलाज कराने पहुंची नवविवाहिता प्रेमी के साथ फरार ..

शादी के बाद दोनों शहर के हवाई अड्डे के समीप किराये के एक मकान में रहने लगे. इसी बीच पांच जून को अलका अपने पेट में दर्द होने का बहाना बनाया जिसके बाद उसका पति आनंद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गया, जहां अलका ने आनंद से कहा कि "मैं तुम्हारे साथ नहीं रहना चाहती हूं." 
- 10 ही दिन पूर्व हुई थी शादी.
- पेट दर्द का बहाना बना कर अस्पताल पहुंची थी नवविवाहिता.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : इलाज कराने के बहाने स्वास्थ्य केंद्र में पहुंची एक नवविवाहिता अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है. नवविवाहिता की शादी महज 10 दिन पूर्व हुई थी. मामले में विवाहिता के पिता ने एक युवक के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक कैमूर जिले के झाली गांव निवासी अजीत ने पुत्री अलका की शादी सिमरी थाना क्षेत्र के नगरपुरा गांव निवासी आनंद के साथ 24 मई को की थी. शादी के बाद दोनों शहर के हवाई अड्डे के समीप किराये के एक मकान में रहने लगे. इसी बीच पांच जून को अलका अपने पेट में दर्द होने का बहाना बनाया जिसके बाद उसका पति आनंद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गया, जहां अलका ने आनंद से कहा कि "मैं तुम्हारे साथ नहीं रहना चाहती हूं."  इसके बाद वह अपने प्रेमी पुनीत के साथ फरार हो गयी. आनंद ने इसकी सूचना अलका के पिता को दी. सूचना मिलते ही अजीत बक्सर पहुंचे, जहां पिता ने भोजपुर जिले के रंजिया गांव निवासी पुनीत कुमार के खिलाफ नगर थाने में मामला दर्ज कराया गया. इस बाबत नगर थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है. मामले में मिले आवेदन के आधार पर जांच करते हुए आरोपित तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.









No comments