सब्जी व्यवसाय से जुड़े युवकों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत ..
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बक्सर के तुरहा टोली के गोविंद प्रसाद का पुत्र आकाश कुमार उर्फ लाला अपने मौसी के लड़के मन्नु तुरहा के साथ किसी कार्यवश बाइक से मलियाबाग जा रहा था. इसी बीच केसठ के पास खड़ी बस से ओवरटेक करने के दौरान सामने से आ रही स्कार्पियो ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.
- तेज रफ्तार स्कार्पियो ने मारी बाइक में टक्कर, हेलमेट पहने होते तो बच सकती थी जान.
- नावानगर थाना क्षेत्र में हुए हादसे का शिकार हुए बक्सर के युवक.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मलियाबाग मुख्य सड़क पर केसठ मोड़ के समीप बाइक और स्कार्पियों में जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर में बाइक पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद चालक स्कार्पियो लेकर भाग निकला. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उधर घटना के बाद ही दोनों युवकों के परिवार में कोहराम मच गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बक्सर के तुरहा टोली के गोविंद प्रसाद का पुत्र आकाश कुमार उर्फ लाला अपने मौसी के लड़के मन्नु तुरहा के साथ किसी कार्यवश बाइक से मलियाबाग जा रहा था. इसी बीच केसठ के पास खड़ी बस से ओवरटेक करने के दौरान सामने से आ रही स्कार्पियो ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर में बाइक और सवार युवक काफी दूर जा गिरे. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. लेकिन तब तक स्कोर्पियो वाहन चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने युवकों को सड़क के किनारे ले आए. लेकिन युवकों की सांसे लगभग बंद हो गई थी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेजा जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी जब परिजनों को हुई तो उनके पैरों तले जमीन ही खिसक गई. उनके घर में चीखपुकार मच गई. परिवार में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा था. बाद घटना की जानकारी हुई तो आसपास के लोग अस्पताल पहुंचे. जहां दोंनों की शव देखने को मिला. मृतक मन्नु तुरहा केसठ गांव के कृष्णा प्रसाद का पुत्र है. दोनों युवक सब्जी का व्यवसाय करते थे. युवक सब्जी के खरीद की लेन-देन करने जा रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवारों ने अगर हेलमेट पहनी होती तो उनकी जान बच सकती थी.
मोहल्ले में पसरा मातम:
केसठ मोड़ के पास हुए सड़क हादसे में तुरहा टोली के युवकों की मौत की सूचना मिलते ही मोहल्ले में मातम पसर गया. युवकों के शव के पोस्टमार्टम के लिए बक्सर आते ही मोहल्ले के लोग उमड़ पड़े. काफी संख्या में महिला और पुरुषों पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए. मोहल्लेवालों की मानें तो मृतक युवक बहुत ही शांत स्वभाव के थे तथा अपने व्यवसाय से मतलब रखते थे. मोहल्लेवालों ने प्रशासन से परिजनों को मुआवजा दिए जाने की भी की है.
Post a Comment