शनिवार को बक्सर में ठप रहेंगी निजी स्वास्थ्य सेवाएं ..
आई.एम.ए के अध्यक्ष डॉ.महेन्द्र प्रसाद ने बताया कि बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा निजी चिकित्सा संस्थानों के खिलाफ की जा रही अनुचित कार्रवाई के विरोध में जिले भर के निजी चिकित्सा संस्थानों को शनिवार की सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रखा जाएगा. हालांकि, उन्होंने बताया कि इमरजेंसी सेवा को इससे अलग रखा जाएगा
- प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के खिलाफ आई.एम.ए. ने लिया फैसला.
- पूरे दिन बंद रहेंगे निजी चिकित्सा संस्थान.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के खिलाफ शनिवार को निजी चिकित्सा संस्थानों द्वारा अपने क्लीनिक एवं नर्सिंग होम को बंद रखा जाएगा. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की जिला इकाई ने इस आशय की जानकारी जिलाधिकारी एवं सिविल सर्जन को दी है.
आई.एम.ए के अध्यक्ष डॉ.महेन्द्र प्रसाद ने बताया कि बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा निजी चिकित्सा संस्थानों के खिलाफ की जा रही अनुचित कार्रवाई के विरोध में जिले भर के निजी चिकित्सा संस्थानों को शनिवार की सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रखा जाएगा. हालांकि, उन्होंने बताया कि इमरजेंसी सेवा को इससे अलग रखा जाएगा. आइएमए अध्यक्ष ने बताया कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की पटना में हुई बैठक के बाद आईएमए के निर्देश के आलोक में चिकित्सा सेवा को बंद रखने का निर्णय लिया गया है. डॉ.महेन्द्र ने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा निजी क्लीनिकों पर प्रदूषण के नाम पर महंगे संयंत्रों को लगाने का दबाव दिया जा रहा है. यही नहीं, मेडिकल कचरे के निस्तारण के लिए भी रजिस्ट्रेशन कराने का दबाव दिया जा रहा है. जबकि, रजिस्ट्रेशन के बाद बोर्ड के लोग मेडिकल कचरे का निस्तारण भी नहीं करते हैं. उन्होंने बताया कि नर्सिंग होम को छोड़ दें तो चिकित्सकों के निजी क्लीनिकों में भी इन संयंत्रों को लगाने की बात कही जा रही है. इसी को लेकर आईएमए द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है। आईएमए का कहना है कि पहले इसको लेकर लोगों में जागरूकता फैलाई जाए तत्पश्चात, ऐसे कदम उठाए जाएं. बहरहाल, शनिवार को निजी क्लीनिकों के बंद रहने से मरीजों को परेशानियों से दो चार होना पड़ेगा.
Post a Comment