Header Ads

मुखिया जी ने बीडीओ के नाम पर मांगी कमीशन की मोटी रकम, कहा- "नहीं होने देंगे विकास का कार्य" ..

मुखिया तथा उनके पति द्वारा कहा जा रहा है कि उक्त राशि में से कार्यपालक अभियंता, कनीय अभियंता प्रखंड, विकास पदाधिकारी तथा ग्राम पंचायत सचिव और मुखिया को मिलाकर 40 फीसद कमीशन देना होता है. पहले आप उतनी राशि का चेक हमारे नाम काट दें तभी हम चेक पर हस्ताक्षर करेंगे.

- डुमराँव प्रखंड के नुआंव पंचायत से जुड़ा हुआ है मामला.
- वार्ड सदस्य ने पत्र लिखकर बीडीओ को दी जानकारी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नुआंव पंचायत के वार्ड संख्या 6 के सदस्य ने मुखिया तथा मुखिया पति पर जल नल योजना की राशि का भुगतान करने के एवज में कमीशन मांगने का सनसनीखेज खुलासा किया है.

दरअसल, वार्ड सदस्य विजय कुमार ने बताया है कि सात निश्चय योजना के अंतर्गत जल नल योजना के 14 लाख रुपयों के चेक पर पंचायत सचिव विश्वनाथ दूबे ने हस्ताक्षर कर दिया. उस चेक पर पंचायत की मुखिया मंजू देवी ने हस्ताक्षर करने से मना कर दिया. 

मुखिया तथा उनके पति द्वारा कहा जा रहा है कि उक्त राशि में से कार्यपालक अभियंता, कनीय अभियंता प्रखंड, विकास पदाधिकारी तथा ग्राम पंचायत सचिव और मुखिया को मिलाकर 40 फीसद कमीशन देना होता है. पहले आप उतनी राशि का चेक हमारे नाम काट दें तभी हम चेक पर हस्ताक्षर करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर वार्ड सदस्य ने उन्हें कमीशन की राशि का भुगतान नहीं किया तो वह ना तो नल जल योजना हेतु दिए गए 14 लाख के चेक पर हस्ताक्षर करेंगे और ना ही पंचायत में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं को कार्यान्वित होने देंगे. मामले में वार्ड सदस्य द्वारा डुमराँव प्रखंड विकास पदाधिकारी को मामले से अवगत कराकर जल नल योजना को शुरू कराने हेतु यथा शीघ्र भुगतान कराने की गुहार लगाई गई है.









No comments