बैजनाथ को मुफ्फसिल तो इकरार को मिली डुमरांव की कमान ..
एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने मुफस्सिल और डुमरांव थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराध को लेकर दोनों थानाध्यक्षों का तबादला किया है. एसपी के इस कार्रवाई से पूरे जिले में पुलिस कर्मियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.
- एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के निर्देश पर हुआ फेरबदल
- दो थानाध्यक्षों समेत चार अधिकारियों का हुआ तबादला.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले में बढ़ते अपराध को देखते हुए एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा अपना रुख कड़ा कर दिया है. एसपी ने दो थानाध्यक्ष समेत चार अधिकारियों का तबादला किया है. एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने मुफस्सिल और डुमरांव थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराध को लेकर दोनों थानाध्यक्षों का तबादला किया है. एसपी के इस कार्रवाई से पूरे जिले में पुलिस कर्मियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. पूरे जिले में तरह-तरह की चर्चाए हो रही है. एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने मुफस्सिल थाना में पदस्थापित थानाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता को ब्रह्मपुर में सर्किल इंस्पेक्टर बनाया है. जबकि सदर सर्किल इंस्पेक्टर बैजनाथ चौधरी को मुफस्सिल थाना की कमान सौंपी है. वहीं डुमरांव में पदस्थापित शिवकुमार राम को लाइन हाजिर किया है, जबकि डुमरांव सर्किल इस्पेक्टर इकरार अहमद को डुमरांव थाना की कमान सौंपी है. वहीं ब्रह्मपुर सर्किल इंस्पेक्टर दयानंद प्रसाद को डुमरांव सर्किल इंस्पेक्टर बनाया है. एसपी के इस कार्रवाई से पूरे पुलिसिया विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. बहुत जल्द जिले के कई अधिकारियों पर एसपी कड़ी कार्रवाई कर सकते है. साथ ही कई थानाध्यक्षों पर गाज गिर सकती है. एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि बढ़ते अपराध को देखते हुए कार्रवाई की गयी है. बहुत जल्द कई और अधिकारियों पर गाज गिर सकती है. पुलिस की पहली प्राथमिकीता अपराध को खत्म करना. इसके लिए सभी कदम उठाये जा रहे है.
Post a Comment