Header Ads

मिस्टर एंड मिस बक्सर फैशन आईकॉन 2019 का हुआ ऑडिशन ..

पहले ऑडिशन में 20 युवक-युवतियों ने हिस्सा लिया। राज रवि रंजन ने बताया कि ऑडिशन में आए प्रतिभागियों में जो लोग चयनित होंगे उन्हें 10 दिनों का प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिसके वे जुलाई माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित होने वाले शो में शामिल होंगे 

- जुलाई माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित होगा कार्यक्रम.

- 30 जून को डुमराँव में होगा ऑडिशन.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: विज़मेगा इवेंट एंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले नगर में लगातार दूसरे वर्ष मिस्टर एंड मिस फैशन आइकॉन प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है. कार्यक्रम के संयोजक राज रवि रंजन ने बताया कि इस फैशन शो में 16 वर्ष से 26 वर्ष के युवा भाग ले सकते हैं. वहीं छोटे बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस कॉन्पिटिशन का भी आयोजन इस कार्यक्रम में किया जाएगा. जीतने वाले को पुरस्कृत करते हुए मिस्टर एंड मिस फैशन आईकॉन 2019 घोषित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस आयोजन के लिए पहला ऑडिशन बुधवार जून को नगर में किया गया था. जिसमें जज के तौर पर उनके अतिरिक्त मिस्टर बिहार ग्लैमर 2017 रोहन सिंह तथा पिछले शो के विजेता रहे मिस बक्सर 2018 आराध्या चौबे एवं मिस्टर बक्सर 2018 संदीप केशरी उपस्थित थे. कार्यक्रम श्री गणेशाय डांस अकैडमी में आयोजित किया गया था. प्रतियोगिता का अगला ऑडिशन गुरुवार 30 जून को डुमराँव में आयोजित किया जाएगा.  पहले ऑडिशन में 20 युवक-युवतियों ने हिस्सा लिया। राज रवि रंजन ने बताया कि ऑडिशन में आए प्रतिभागियों में जो लोग चयनित होंगे उन्हें 10 दिनों का प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिसके वे जुलाई माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित होने वाले शो में शामिल होंगे.

ऑडिशन में शामिल प्रतिभागियों में रेखा कुमारी, शिवांगी कुमारी, अमृता कुमारी,  नीतू कुमारी, मुस्कान, अंकित कुमार, दिलीप कुमार, पीयूष कुमार, रोहित, आदित्य, शाहबाज, आलोक कुमार, आकाश कुमार, हरीश कुमार, अमित कुमार, संतोष कुमार, अभी, कुलबीर एवं कई दर्शक मौजूद थे.








No comments