Header Ads

बड़ी खबर: हथियारबंद अपराधियों ने कलेक्शन एजेंट से सरेशाम लूटे डेढ़ लाख रुपये ..

तकरीबन डेढ़ लाख रुपयों का कलेक्शन कर लौट रहे थे. इसी बीच पीसी कॉलेज तथा डीएवी स्कूल के बीच काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार 3 की संख्या में अपराधकर्मियों ने हथियार का भय दिखाकर उनके पास कलेक्शन के डेढ़ लाख रुपए लूट लिए तथा आराम से चलते बने

- मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के इटाढ़ी-बक्सर मुख्य मार्ग पर हुई वारदात.

- तीन की संख्या में बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर: डीजीपी के गृह जिले में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर पहुंच गया है. पुलिस अभी एक घटना को सुलझा रही होती है तभी दूसरी घटना सामने आ जा रही है. ताजा मामले में बुधवार की शाम साढ़े सात बजे लूट की एक बड़ी  घटना सामने आई है जिसमें बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने एक व्यक्ति से डेढ़ लाख रुपये की रकम लूट कर ली है.

मामले में मिली जानकारी के मुताबिक नगर थाना क्षेत्र के छोटकी सारीमपुर के रहने वाले वीर बहादुर सिंह, पिता- भागीरथ यादव पनकी सर्फ एजेंसी में कलेक्शन एजेंट का काम करते हैं. बुधवार की शाम तकरीबन 7:30 बजे वह इटाढ़ी से तकरीबन डेढ़ लाख रुपयों का कलेक्शन कर लौट रहे थे. इसी बीच पीसी कॉलेज तथा डीएवी स्कूल के बीच काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार 3 की संख्या में अपराधकर्मियों ने हथियार का भय दिखाकर उनके पास कलेक्शन के डेढ़ लाख रुपए लूट लिए तथा आराम से चलते बने. घटना के संदर्भ में उन्होंने पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद संबंधित थाने की पुलिस ने मौके पर जाकर मामले की जांच करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली है. आउटपोस्ट प्रभारी बैजनाथ चौधरी ने बताया कि पुलिस द्वारा बताए गए घटनास्थल की जांच करने के साथ-साथ अपराधियों की धरपकड़ के लिए रणनीति बनाई जा रही है.









No comments